बीसलपुर से जयपुर पानी की सप्लाई बंद
राजधानी जयपुर अभी 2 दिन और प्यासी रहेगी
डिग्गी के पास लाइन में एक बड़ा लीकेज
जयपुर के ये इलाके रहेंगे प्यासे
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर अभी 2 दिन और प्यासी रहेगी यानि पानी सप्लाई 26 अगस्त को होगी। आज शाम भी जयपुर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसके पीछे का कारण बीसलपुर लाइन के वॉल्व में हुआ लीकेज है। इस लीकेज को रिपेयर किया जा रहा है। इस रिपेयरिंग कार्य के दौरान सूरजपुरा पंप हाउस से पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। जयपुर में 25 अगस्त तक लगातार तीसरा दिन होने जा रहा है जब पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही।
यह भी पढ़ें : बिजली को लेकर संकट मोचक बने हनुमान! गहलोत सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
डिग्गी के पास लाइन में एक बड़ा लीकेज
जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि सूरजपुरा पंप हाउस से लगभग 41 किमी आगे डिग्गी के पास लाइन में एक बड़ा लीकेज सामने आया है। इससे बड़ी मात्रा में पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। इसी लीकेज को ठीक करने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है। इस शटडाउन की वजह से 24 अगस्त की सुबह 9 बजे से 25 अगस्त दोपहर 3 बजे तक पानी रोका जा रहा है। इसी वजह से जयपुर शहर में 24 अगस्त को शाम को होने वाली सप्लाई और 25 अगस्त को पूरे दिन सप्लाई नहीं की जाएगी। इसके बाद अब पानी की सप्लाई 26 अगस्त को ही हो पाएगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान बिजली संकट : गहलोत सरकार को ऐसे लग सकता है 440 वॉल्ट का झटका
जयपुर के ये इलाके रहेंगे प्यासे
जयपुर में जल सप्लाई शटडाउन की वजह से प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, ज्योति नगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैंपस, झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाड़ी, बनीपार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, खो-नागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर, चारदीवारी क्षेत्र के मोदी खाना, घाटगेट, ब्रह्मपुरी, बासबदनपुरा, हीदा की मोरी, रामचंद्र चौकड़ी और गोविंद नगर क्षेत्र में गुरुवार शाम और शुक्रवार पूरे दिन पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। ऐसे में शहरवासी पानी का पर्याप्त स्टॉक रखें।
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने छात्रसंघ चुनाव पर फिर ठोकी ताल, ऐसे अटका सकते हैं गहलोत की राह में रोड़ा
लगातार 3 दिन नहीं आया पानी
आपको बता दें कि बुधवार को भी जयपुर शहर में शाम की सप्लाई नहीं हो पायी। बीसलपुर बांध के पास अजमेर डिस्कॉम ने 6 घंटे का पावर कट किया था जिस वजह से बीसलपुर से जयपुर पानी की सप्लाई बंद रही। आपको बता दें कि टोंक में बीसलपुर इंटेक पम्पिंग स्टेशन के पास से गुजर रही 33 केवी की लाइन के पुराने पोल को बदलने का काम अजमेर डिस्कॉम की ओर से किया गया था। इस वजह से पम्पिंग स्टेशन पर 23 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पावर सप्लाई नहीं हुई।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…