जयपुर। Jaipur Weather 3 February की बात करें तो मौसत एकदम से बदलने वाला है। जयपुर के साथ ही पूरे राजस्थान का मौसम बदलने वाला है। जयपुर और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है जिसका दौर 3 फरवरी से फिर चालू हो रहा है। राजस्थान में हवा में नमी बढ़ने की वजह से एकबार फिर से सर्द मौसम का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 3 व 4 फरवरी के बाद तक राज्य के जिलों में बारिश होने के साथ ही बादलों की आवाजाही रहेगी। राज्य में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3-4 फरवरी को एक्टिव हो रहा है। जिस वजह से चलते बारिश होने व रात के तापमान में गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ें : Jaipur Weather 2 February : जयपुर समेत इन 4 संभागों में होगी बारिश
3 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, सीकर में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर के साथ ही भरतपुर और सीकर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें गिरने के साथ ही की आवाजाही बनी रहेगी। जबकि 3 फरवरी को राज्य के अलवर, दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बारां और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : Valentine Day Jaipur Places: वैलेंटाइन डे पर ‘जयपुर’ में इन जगहों पर लगता है प्रेमियों का मेला
राजस्थान के इन 6 जिलों में हुई बारिश
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य में पिछले 24 घंटे में जयपुर समेत 6 जिलों में हल्की बारिश हुई। चूरू जिले के राजगढ़ में सर्वाधिक 10 मिमी बारिश हुई। जबकि, जयपुर, सीकर, झुझुनूं, बीकानेर में हल्की बारिश हुई। जयपुर जिले में 2 फरवरी को सुबह तेज गति से सर्द हवा चली जिससें मौसम ठंडा हो गया।