Jaipur Weather 4 February
जयपुर। Jaipur Weather 4 February : राजस्थान में फरवरी माह की शुरूआत में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल रहा है जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। फरवरी माह की शुरूआत में ही बारिश के साथ ही कोहरा और ठंड देखी जा रही है। दरअसल, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (Western Disturbance) है जिसकी वजह से अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। IMD ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट (Rain Alert) भी जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी आने वाले एक दो दिन में जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से कई प्रदेश के जिलों में 2 डिग्री तक पारा गिर चुका है। इसकी वजह से सर्दी का असर देखा जा रहा है।
मौसम विभाग (IMD) ने जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वो इनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर और नागौर शामिल हैं। वहीं, मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उनमें सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, पाली, श्रीगंगानगर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Jaipur Weather 3 February: जयपुर समेत राजस्थान में बदलेगा मौसम, बारिश का दौर शुरू
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 4 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभागों में कई स्थानों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर संभाग में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही 5 फरवरी को भी राज्य के अधिकतक जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Jaipur Weather 2 February : जयपुर समेत इन 4 संभागों में होगी बारिश
राजस्थान के कई प्रमुख जिलों में तापमान में बड़ी गिरावट आई है जो इस प्रकार है:— जयपुर 13.3, अजमेर 14.4, भीलवाड़ा 11.2, अलवर 8.2, सीकर 10.0, कोटा 14.2, चितौड़गढ़ 10.6, बाड़मेर 15.2, जैसलमेर 14.0, जोधपुर 15.6, बीकानेर 10.5, चूरू 11.1, श्रीगंगानगर 10.7, धौलपुर 12.7, डूंगरपुर 15.7, जालौर 14.7, सिरोही 10.6, सीकर (फतेहपुर) 11.6, करौली 13.6 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। राज्य के अलवर जिले में सबसे कम 8.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…