जयपुर। Jaipur Weather Update, राजस्थान में बदलते मौसम के साथ ही राजधानी जयपुर में फिर से बारिश हो रही है। तेज धूप और उमस से आमजन को पिछले 3 दिन से राहत मिलना जारी है। भारती मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 17 सितंबर को राजस्थान के कई ज़िलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से राजस्थान में मौसम की स्थिति बदली है। इसकी वजह से अगले कुछ घंटे में इसके तेज होने और आगामी दो-तीन दिनों के दौरान यह अन्य राज्यों जैसे ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है।
जयपुर मौसम का मौसम ऐसा रहेगा
जयपुर मौसम केंद्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश, दक्षिण राजस्थान और गुजरात में मानसून का बड़ा असर होगा। राजस्थान राज्य में कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरापुर, बांसवाड़ा के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 16, 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Ka Mausam: राजस्थान सहित इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश, IMD ने दी चेतावनी
राजस्थान के इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर जिले में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 17 सितंबर को बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिले में रेड अलर्ट है। आज इन जिलों में 204 मीमी से ज्यादा बारिश भी हो सकती है।
ऑरेंज अलर्ट
आज 17 सितंबर को उदयपुर, चित्तौड़, सिरोही और जालौर जिले में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 115 मीमी से 204 मीमी तक बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Barish Kab Hogi : IMD का अलर्ट, जयपुर समेत राजस्थान में इन जगहों पर जल्द होगी बारिश
येलो अलर्ट
आज झालावाड़, पाली और बाड़मेर जिले में येलो अलर्ट है। साथ ही 18 सितंबर को सिरोही, जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जयपुर, दौसा, चूरू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ सहित जिलों में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।