Jaipur Weekend Trip: जयपुर यानी गुलाबी रंगत वाला मस्त शहर। राजस्थान की राजधानी पिंकसिटी दुनिया भर में अपनी अनोखी विरासत और संस्कृति के लिए जाना जाता है। वीकेंड पर अगर आप जयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए हाजिर है मेरे हुजूर। हम आपको शनिवार और रविवार की छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए जयपुर में 5 ऐसी शानदार जगहें (Jaipur Weekend Trip) बताने जा रहे हैं जहां आप हफ्ते भर की थकान भी उतार सकते हैं। साथ ही पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ जमकर मौज मस्ती कर सकते हैं। Jaipur Weekend Trip प्लान करने वाले दोस्तों के साथ ये जानकारी जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें: Valentine Day Jaipur Places: जयपुर के इस कैफे में करे हवाई रोमांस, मसाला चाय भी मिलेगी
अगर आपको बाइक राइडिंग का शौक है तो आप जयपुर में नाहरगढ़ के बाद अब चूलगिरी की पहाड़ी पर बाइक चलाने का शानदार अनुभव लेते हुए वीकेंड के लिए Chulgiri पहुंच सकते हैं। चूलगिरी पहाड़ी के ऊपर पहुंचने पर आपको शांत और सुंदर वातावरण के बीच जैन मंदिर मिलेगा। यहां दोस्तों और परिवार के साथ वीकेंड में आप जा सकते हैं।
आमेर का किला तो सब जानते हैं लेकिन सागर झील बहुत कम लोग जानते हैं। इस वीकेंड (Jaipur Weekend Trip) पर आप सागर झील पहुंच कर कुदरती नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। पहाड़ियों से घिरी होने के कारण यहां कम भीड़ ही रहती है। बस यही सही मौका है आमेर के आगे सागर झील का रस्ता जाता है। इस शनिवार यहां पर अपना डेरा जमा लीजिए।
अगर आपको वीकेंड (Jaipur Weekend Trip) में पहाड़ों के बजाय शहर की भीड़ भाड़ में ही खोना है तो फिर आप मानसरोवर सिटी पार्क चले जाए। यहां आपको मस्त स्ट्रीट फूड के साथ ही शानदार फोटोज लेने का मौका भी मिलेगा। मानसरोवर सिटी पार्क में पार्किंग की सुविधा भी है। पार्टनर के साथ वीकेंड पर यहां आए और जिंदगी का आनंद लें।
यह भी पढ़ें: Jaipur Ramadan Hindi: जयपुर की इस मिठाई से रोजा खोलते है दुबई के शेख, रमजान में रहेगी भारी डिमांड!
हवा महल के ठीक सामने ऊपर की ओर कई कैफे बने हुए हैं। यहां वीकेंड (Jaipur Weekend Trip) पर आप चिल कर सकते हैं। बैकग्राउंड में हवा महल की फोटो लेते हुए लोग यहां काफी सेल्फी लेते हैं। टैटू कैफे में मसाला चाय भी मस्त मिलती है। वीकेंड पर यहां युवाओं की भीड़ उमड़ती हैं।
जेएलएन मार्ग पर स्थित जवाहर सर्किल युवाओं की जन्नत है। यहां पर मौजूद पत्रिका गेट में भव्य कलाकृतियां बनी हुई हैं। यहां आप वीकेंड पर पावभाजी का मजा ले सकते हैं। साथ ही जवाहर सर्किल में रात के समय फाउटेंन शो भी होता है। शनिवार को यहां बहुत भीड़ रहती है। इन सभी जगहों के बारे में अपने यार दोस्तों परिवार को भी बताएं ताकि जयपुर में वीकेंड पर (Jaipur Weekend Trip) घूमने जाने के लिए लोगों को सोचना नहीं पड़ें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…