डिवाइन सोल फाउंडेशन की प्रस्तुति संवाद एक यात्रा। जिसमें विषय था। जीवन, साथी और कानून (सम विशेष लैंगिक जोड़ी के संदर्भ में आपके विचार।
समलैंगिक संवेदनशील गंभीर और जटिल विषय पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन डिवाइन सोल फाउंडेशन रमेश शर्मा तथा कोआर्डिनेटर कविता मुखर के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित किया गया।
जिसमें जयपुर शहर के प्रबुद्ध साहित्यकार, लेखक, और पत्रकार सम्मिलित हुए। इस गंभीर विषय पर चर्चा -परिचर्चा और संवाद के बाद सहमति, एक मध्यम मार्ग पर आकर ठहरी। जहां विषय की गंभीरता के साथ साथ इसके संस्कृति, समाज पर व्यापक सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों की चर्चा हुई। साथ ही चर्चा हुई।
इसके इतिहास और आज के समसामयिक संदर्भ में। इससे जुड़े हुए बहुत से अन्य पहलुओं पर भी, सभी ने अपने- अपने मत, वक्तव्य, कहानी और वास्तविक घटनाओं का उल्लेख करते हुए। इस विषय को समझा और जाना।
कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक साहित्यकार प्रबोध गोविंल, लोकेश कुमार सिंह, साहिल रेशमा खान,तस्लीम खान, शेखर सारस्वत, महेश स्वामी, कल्पना गोयल, डॉ कंचन सक्सेना, डॉ शाहीन, डॉक्टर परवीन, डॉ नेहा पारीक, डॉ पूनम केसवानी, डॉ नीरज रावत, माधव सिंह, अर्चना उपाध्याय, अर्चना जैन, मीनाक्षी शर्मा, अरुण ठक्कर, नीलम मंजूल, वीरेंद्र रावण, प्रेमलता सुबोध गोयल, शशी पाठक, एकता शर्मा, कमलेश गौर, माधुरी कुमार, डॉ दीपाली अग्रवाल तथा उषा नांगिया सम्मिलित हुए।
उपर्युक्त कार्यक्रम विनोबा ज्ञान मंदिर, बापू नगर, जयपुर में दिनांक 27 मई, शनिवार, शाम 4:00 से 6: 00 तक आयोजित किया गया।