JaipurFoundationDay: नगर निगम ग्रेटर की ओर से गुलाबी नगरी का 297 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। ये कार्यक्रम 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होना है। पहले दिन जहां राम ही सुर का आयोजन हुआ वहीं दूसरे दिन मयूरी का। लेकिन दूसरे दिन ग्रेटर नगर निगम की एक बड़ी चूक देखने को मिली। जिसमें कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राएं भी असमंजस में पड़ गई। दरअसल जयपुर के 297वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘मयूरी’ इंटर कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। जहां जीतने वाली छात्राओं को मेयर की ओर से पुरस्कार स्वरूप राशि का चैक दिया गया। लेकिन इस चैक में निगम ने जहां एक ओर गणित में 5000 अंकित किया वहीं दूसरी ओर इंग्लिश में 500 लिख कर पकड़ा दिया। जिससे जीतने वाली छात्राओं का चेहरा उतर गया। हालांकि पुरस्कार राशि के तौर पर उन्हें 5000 रुपये ही दिए गए।
यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री जी से पूछ लेना, मैं यहां किस रूप में आया हूं, किरोड़ी का जवाब सुनकर उड़े होश
कितनी थी पुरस्कार राशि
आपको बता दें नगर निगम ग्रेटर ने मयूरी कार्यक्रम नृत्य और मोनो एक्टिंग की प्रतियोगिता रखी थी। जो रामनिवास बाग के मसाला चौक में आयोजित हुई। यहां ओपन थिएटर में ये प्रतियोगिता हुई। यहां मोनो एक्टिंग में विजेताओं को 3100, 2100, 1100, एकल नृत्य में 3100, 2100, 1100 और ग्रुप डांस में 15000, 10000, 5000 पुरस्कार राशि दी गई।
मेयर ने दिल खोलकर की तारीफ
कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से एक प्रस्तुतियां दी। जिसमें देश भक्ति के रंगों से समां बंध गया। कई प्रस्तुतियों पर तो तालियों के साथ दर्शक खड़े होकर छात्राओं की हौसला अफजाई कर रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।