Jammu and Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में 9 जून को तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में 4 लोग राजस्थान के निवासी थे, जिसमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल था। इस आतंकी हमले में मरे जयपुर के 4 लोगों के शवों को राजधानी में आज मंगलवार 11 जून 2024 को ट्रेन से लाया गया है। मृतकों के परिवार के लोगों ने मुरलीपुरा थाने के बाहर धरना दिया और मुआवजे की मांग की है।
आतंकी हमलों के विरोध में जयपुर (Jaipur News) के लोग आक्रोशित है और लगातार प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद (Pakistan Murdabaad) के नारे लगाए गए। मृतकों के परिजन परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है। इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत (BJP Rajya Sabha MP Rajendra Gehlot) ने मृतकों के बच्चों को गोद लेने का एलान कर दिया है।
आज मंगलवार सुबह जयपुर के चारों मृतकों के शव जयपुर जंक्शन (Jaipur Junction) पर पहुंचे। उन्हें रिसीव करने के लिए सुबह 8 बजे से ही वहां कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित (Collector Prakash Raj purohit), एडीएम साउथ शैफाली कुशवाहा (ADM South Shefali Kushwaha) और प्रशासन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शवों को लेकर पूजा एक्सप्रेस (Puja Express) सुबह 9 बजे जंक्शन पहुंची, तो उन्हें देख माहौल ग़मगीन हो गया और आंखें नम हो गई।
यह भी पढ़े: अमित शाह के इस फैसले से PoK होगा हमारा! गृहमंत्री ने बताई 5 बड़ी बातें
हमले में मारे गए जयपुर के चारों मृतकों की पहचान चौमू निवासी राजेंद्र सैनी, उनकी पत्नी ममता सैनी, पूजा सैनी और उनके बेटे लिवांश के रूप में हुई है। चारों जयपुर के चौमू से मां वैष्णो देवी के धाम दर्शन करने के लिए निकले थे। लेकिन 9 जून रविवार को 53 सीटर यात्री बस जब शिव खोरी मंदिर से कटरा की तरफ जा रही थी, तो शाम 6.10 बजे पोनी नाम के इलाके में तेर्यथ गांव के नजदीक आतंकवादियों ने बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसादी। इस हमले में ड्राइवर को गोली लग गई, जिसके चलते बस संतुलन बिगड़ने की वजह से गहरे खड्डे में जा गिरी। स्थानीय लोगों और सेना की मदद से बचाव अभियान चलाया गया।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…