Jammu and Kashmir Terrorist Attack pe Kavita : जमीन पर जन्नत कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर दहशत का माहौल है। हाल ही में जयपुर के एक बंदे को आतंकी हमले में अपनी आंख गंवानी पड़ी और उसकी पत्नी घायल हो गई थी। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है। 9 जून को तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला (Jammu and Kashmir Terrorist Attack Jaipur) हुआ है। वैष्णोदेवी जा रहे 9 तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में 4 लोग राजस्थान के निवासी थे, जिसमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल था। आए दिन हो रहे इन हमलों ने एक बार फिर वादी-ए-कश्मीर को खून की घाटी नाम दे दिया है। जब किसी शायर या कवि के सामने ऐसी कोई दिल दहला देने वाली घटना सामने आती है तो उसकी कलम रुकती नहीं है। कुछ ऐसा दर्द लिख जाती है जो कश्मीर की घाटी कह नहीं पाती है। हमारे शायर इरफ़ान (RockShayar) ने ऐसी ही एक मार्मिक कविता कश्मीर की आवाज़ (Jammu and Kashmir Terrorist Attack pe Kavita by RockShayar) के रूप में यहां पेश की है। उम्मीद है आप सब इसे जरूर शेयर करेंगे। ताकि आम भारतीय के हौसले बुलंद हो और कोई भी शख्स जम्मू-कश्मीर जाने से न कतराए। क्योंकि आतंकी यहीं तो चाहते है कि हम डरकर कश्मीर जाना छोड़ दे और वहां वो फिर से वादी में खूनी आज़ादी का खेल शुरु कर सके। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ये नया भारत है। “अगर हम गले लगाना जानते हैं तो सजा देना भी जानते हैं।” जय हिंद जय भारत
यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस के लिए चंद पंक्तियां, पुलिसकर्मी जरूर शेयर करें
आतंकी हमले पर मार्मिक कविता by RockShayar
(Jammu and Kashmir Terrorist Attack pe Kavita)
ख़ुदा ने जिस कश्मीर को जन्नत जैसा खूबसूरत बनाया
इंसान ने उसी कश्मीर को आज दोज़ख जैसा बना दिया।
एक अर्से से वादी में आज़ादी का खेल चल रहा है
कई बरसों से नफ़रत की आग में दिल जल रहा है।
जिहाद के नाम पर फ़साद करने वालों सुनो ज़रा
खुद अपने घरों को तुमने अपने हाथों से जलाया।
जिन लोगों पर पागल होकर पत्थर फेंक रहे हो तुम
जब बाढ़ आई तब इन्हीं लोगों ने था तुमको बचाया।
यह भी पढ़ें : आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू
जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है।
राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) June 10, 2024
सियासत के नाम पर हर जगह जो तिजारत हो रही हैं
मादर-ए-वतन से आज क्यों इतनी बग़ावत हो रही हैं।
नेता तो यही चाहते हैं ये बर्बादी यूँही चलती रहे
दहशतगर्दी के साये में यह वादी यूँही जलती रहे।
मज़हब के ठेकेदारों ने ख़ूब मोर्चा संभाल रखा हैं
मासूमियत के दिल में हैवानियत को पाल रखा हैं।
खिलौनों की जगह हाथों में बंदूक थमा दी जाती हैं
ज़ेहन में ज़हर भरकर मौत मंज़ूर करा ली जाती हैं।
Chaired a security review meeting with the officials of J&K Police and Civil Administration. I assure the people that those behind attack on pilgrims in Reasi and those aiding and abetting them will be punished. pic.twitter.com/5zI8HNn5bV
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 10, 2024
किसी भी विषय पर कविता शायरी लिखवाने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
अब तो ये पहाड़ भी कुछ बोलते नहीं
ख़ून के दाग़ धब्बे खुद पर टटोलते नहीं
अब तो ये नदियाँ भी कुछ कहती नहीं
बहता लहू देखकर बहना बंद करती नहीं
अब तो ये धुंध भी ज्यादा देर रहती यहीं
सूरज की रौशनी से आजकल मिटती नहीं
अब तो शिकारे भी झील पर ख़ामोश चलते हैं
पानी पर चलते हैं, फिर भी जाने क्यों जलते हैं
कोई कुछ नहीं बोलता अब, सबने जीना सीख लिया हैं
झूठी आज़ादी के लिये, समझौता करना सीख लिया हैं
सब समझ चुके हैं यहाँ, जिसने भी अपना मुँह खोला
पहना दिया जाता हैं उसे, उसी पल फांसी का चोला
World #Environment Day 2024 focuses on land restoration,halting desertification and building drought resilience under the slogan“Our land.Our future.”We are #GenerationRestoration.”One last chance to grow forests, revive water sources, and bring back soils.#SDG @MudgalYasha pic.twitter.com/sDIKng0Vf2
— Jammu & Kashmir Tourism (@JandKTourism) June 5, 2024
यह भी पढ़ें : आतंकी हमले में मारे गए 4 लोगों के शव पहुंचे जयपुर, बीजेपी सांसद ने कर दिया बड़ा एलान
मुद्दत से वादी में आज़ादी का खेल चल रहा है
शिद्दत से नफ़रत की आग में दिल जल रहा है
अफ़सोस के अब तक कोई न समझ सका इस दर्द को
अफ़सोस के अब तक कोई न पकड़ सका इस मर्ज़ को
अपनी बदहाली पर कई बरसों से रो रहा है कश्मीर
पीठ पर गुनाहों का बोझ सदियों से ढ़ो रहा है कश्मीर।
ख़ुदा ने जिस कश्मीर को जन्नत जैसा हसीन बनाया
इंसान ने उसी कश्मीर को आज जहन्नुम बना दिया।।
शायर का तआरुफ़
पेशेवर लेखक यानी कंटेंट राइटर होने के साथ ही इरफान एक शायर (Urdu Hindi Poet) भी है, गुलाबी नगरी जयपुर में रहते हैं और M.Tech (Electronics and Communication) किया हुआ है। ज़िन्दगी की धूप में तपकर और 18 सालों का तजुर्बा हासिल करके इंजीनियरिंग लेक्चरर से लेकर बैंकर, फैक्ट्री मैनेजर और अब बतौर कंटेट राइटर इरफान अली अपने लाजवाब लफ़्ज़ों से लोगों को अपना बना रहे हैं। गरीब नवाज़ की नगरी अजमेर के बिजयनगर शहर के रहने वाले इरफान Rockshayar के नाम से हिंदी उर्दू शायरी लिखते हैं। इनके पिटारे में हर टॉपिक पर कविता और शायरी मौजूद रहती हैं। इन्होंने ये कविता जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा आंतकी हमले के बाद लिखी थी।