Jaipur News: जम्मू-कश्मीर में मारे गए चौमूं (जयपुर) के परिवार के चारों शव को लाया जा रहा है और उधर, चौमूं और मुरलीपुरा थाने के सामने बड़ी संख्या में मृतकों के परिवार वालों के साथ लोग मुआवजे की मांग को लेकर जुट गए हैं। सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए है।
आतंकियों ने किया था हमला
जम्मू-कश्मीर में 9 जून को श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों लोग चौमूं स्थित पांच्यावाली ढाणी के थे और इस खबर के बाद सन्नाटा पसरा है। मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया जा रहा है।
ई-मित्र पर होंगे सभी सरकारी काम, दफ्तरों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में एक ही परिवार के सदस्य शामिल थे, राजेंद्र सैनी पुत्र हनुमान सहाय सैनी और पत्नी ममता सैनी, राजेंद्र के बड़े भाई ओमप्रकाश की बेटी पूजा सैनी और पूजा के बेटे लिवांश की जान गई है।
नेता पहुंचे रेलवे स्टेशन
आतंकी हमले में मारे गए चारों लोगों के शव जयपुर रेलवे स्टेशन आए तो स्टेशन पर DCP अमित कुमार सहित फोर्स मौजूद है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा रेलवे स्टेशन पर हैं।
चौमूं थाने के बाहर प्रदर्शन
चौमूं थाने के बाहर आतंकवाद खत्म करो के नारे लगाए जा रहे हैं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मुआवजे की मांग की जा रही है।
राजस्थान से 5 मंत्रियों को मिली भारत सरकार में बड़ी जिम्मेदारियां, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
सरकारी नौकरी और प्रति व्यक्ति 1 करोड़ रुपए मुआवजा
आतंकी हमले में मारे गए एक ही परिवार के 4 लोगों के परिजन विरोध प्रदर्शन कर रहे है। और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और प्रति व्यक्ति 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की जा रही है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें