जयपुर। दिनांक 23 मार्च, 2024 शहीद दिवस पर जांगिड़ फाउंडेशन (रजि.) (Jangid Foundation) की और से भारत माता की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों की याद में अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम आमंत्रित करने के लिए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को आमंत्रित करने के लिए जांगिड़ फाउंडेशन के सदस्यों ने मुलाकात की। मुलाक़ात के दौरान राज्यपाल को विगत 8 वर्षो से किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं आगामी कार्यों के बारें में एजेंडा प्रस्तुत किया गया।
प्रदेशभर से 51 शहीद सैनिकों पर किया जा रहा कार्यक्रम
जांगिड़ फाउंडेशन की तरफ से इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से 51 शहीद सैनिकों के परिवारों का चयन कर राज्यपाल के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है। जयपुर में स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम, स्टेच्यू सर्किल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसकी रुपरेखा टीम जांगिड़ फाउंडेशन द्वारा की जा रही है। राज्यपाल से टीम जांगिड़ फाउंडेशन की ओर से इस मुलाकात में गणेश सुथार, सतीश शर्मा एवं विक्रम जांगिड़- सचिव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: 8 March 2024 Petrol-Diesel Price Jaipur: जानिए पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट भाव
बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
जांगिड़ फाउंडेशन (रजि.) के सचिव विक्रम जांगिड़ ने बताया कि अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में शहीद सैनिक सम्मान समारोह एवं देशभक्ति गीत कार्यक्रम दिनांक 23 मार्च, 2024 शहीद दिवस जयपुर में स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम स्टेच्यू सर्किल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में एंट्री बिल्कुल फ्री रहेगी यानि किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा।