- पति-पत्नी कलेक्टर के पद पर
- ट्रेनिंग के दौरान हुआ प्यार
- 2017 में हुआ विवाह
जयपुर। राजस्थान में हाल ही में बनाए गए 19 नए जिलों में से दो में नई ईबारत लिखी गई है। ये दो जिले फलौदी और दूदू है। इन दोनों ही जिलों में आईएएस टॉप पति—पत्नी को जिला कलेक्टर बनाया गया है। ये दोनों जिला कलेक्टर जसमीत सिंह व अर्तिका शुक्ला है। इन दोनों ही IAS की ट्रेनिंग के दौरान कुछ दोस्ती ऐसी हुई कि बाद में वह रिश्तें पति-पत्नी के रूप में बदल गए। इन दोनों की दोस्ती लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) से शुरू हुई और बाद में दोनों एक-दूसरे से शादी कर एक ही कैडर में आ जाते हैं। 2015 बैच के IAS जसमीत सिंह व अर्तिका शुक्ला (IAS Jasmeet Singh and Artika Shukla) की। UPSC-2015 में जसमीत सिंह को तीसरी और अर्तिका शुक्ला को चौथी रैंक मिली थी। हालांकि जसमीत को राजस्थान कैडर मिला लेकिन अर्तिका को केंद्र शासित प्रदेश (UT) कैडर मिला था। परंतु विवाह के बाद वो राजस्थान आ गई। अब ये कपल राजस्थान में दो जिलों की कमान संभाल रहा है।
यह भी पढ़ें : श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पर गोली चलाने वाला आखिर कौन है ये शख्स
पति-पत्नी कलेक्टर के पद पर
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिलों का ऐलान किया। इन जिलों में नए अधिकारी के तैनाती की गई। इनमें दो जिलें ऐसे हैं, जिनमें पति-पत्नी को कलेक्टर के पद पर लगाया गया है। इनमें IAS जसमीत सिंह को फलौदी और IAS अर्तिका शुक्ला को दूदू जिले में कलेक्टर के पद पर लगाया गया है। इससे पहले दोनों यहां विशेषाधिकारी के रूप में इन जिलों में काम कर रहे थे। खास बात यह है कि दोनों अधिकारी की कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग हैं और दोनों को ही नए जिलों में कलेक्टर बनने का मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें : मजाक-मजाक में गहलोत ने राठौड़ की खींची टांग, पैर की चोट पर कही ये बड़ी बात
ट्रेनिंग के दौरान हुआ प्यार
यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद दोनों लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग करने गए थे। यहां पर इन दोनों की दोस्ती हो गई जो धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। ट्रेनिंग के बाद दोनों ने अलग-अलग कैडर मिला, जसमीत को राजस्थान और अर्तिका को यूपी कैडर मिलता है। 2017 में दोनों एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं। इसके बाद अर्तिका शादी का हवाला देकर राजस्थान कैडर में आ जाती है। अब दोनों-पत्नी नए जिलों में कलेक्टर बने हैं।
यह भी पढ़ें : जयपुर के वैष्णो माता मंदिर में अब श्रद्धालुओं को नहीं चढ़नी पड़ेगी सीढ़ियां
2017 में हुआ विवाह
IAS अर्तिका मूल रूप से यूपी के वाराणसी की रहने वाली है। जबकि, जसमीत सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं, अर्तिका ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। वहीं जसमीत ने IIT से पासआउट है। जसमीत अपने चौथे प्रयास में सफल हुए हैं। 2017 में दोनों ने शादी की है। दोनों आईएएस की जोड़ी काफी लोकप्रिय है।