CS Sudhansh Pant के औचक निरीक्षण के दौरान JDA में कई प्रकार की अनियमिताएं पाई गई थी। इसके बाद लापरवाह अधिकारियों पर गाज भी गिरी लेकिन अब CS ने JDA को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। जेडीए में फाइलों में डिस्कस का खेल चल रहा है। यहां भी फाइलों में कुछ नोट लिखकर उन्हें अटकाया जा रहा है और कई बार तो फाइलें गुम हो जाती है। जब प्रार्थी इसके बारे में जानकारी लेता है तो खोज पत्र निकालकर खानापूर्ति का खेल खेला जाता है।
यह भी पढ़े: मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति हवामहल के सामने लगाएंगे चाय की चुस्की, फिर घूमेंगेे Pink City
JDA में सालों से फाइलें पेंडिंग चलती आ रही हैं और इसके पीछे पैसों का खेल है। अगर कोई पैसा नहीं देता है तो उसकी फाइल अटक जाती है और इसके बाद उस पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। मुख्य सचिव की ओर से औचक निरीक्षण और कार्रवाई के बाद भले ही कुछ फाइलों को डिस्कशन के बाद क्लियर किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी हजारों लोगों की फाइलें अटकी पड़ी है।
सुधांश पंत को JDA का पूरा ज्ञान
सुधांश पंत JDA का बागडोर संभाल चुके है और ऐसे में उनको पता है कि यंहा की कार्यशैली किसी प्रकार की है। जेडीए के अधिकारी किसी प्रकार से फाइलों को अटकाते है उसको लेकर उनको पूरी जानकारी है। लेकिन इस एक्शन के बाद लगने लगा है कि जेडीए में अब काम होगा और जनता को इसका फायदा होगा। जेडीए अब लूट नहीं काम होगा और इसका इंतजार हजारों लोगों को है।
पट्टे के नाम पर सबसे ज्यादा लूट
JDA में पट्टे के नाम पर सबसे ज्यादा लूट होती है क्योंकि सरकार ने भी माना है कि पट्टे को लेकर भष्ट्राचार होता है। कई बार बड़े अधिकारी इसकी चपेट में आ चुके है लेकिन वह आसानी से छूट जाते है तो इसके बाद वह उसी विभाग में काम करते हुए भष्ट्राचार का खेल खेलते है।
यह भी पढ़े: Modi Macron Dinner में सजेगी बाजरे की रोटी और सरसों का साग, मीठे में मालपुआ
JDA ने लिया एक्शन
फाइलों की पेंडेंसी से नाराज होने के बाद जेडीए प्रशासन ने अब एक नया आदेश निकाला है। JDA प्रशासन ने सभी प्रकोष्ठ व जोन उपायुक्तों को कहा है कि डिस्कस किए जाने से संबंधित लंबित पत्रावलियों को अगले 24 घंटे में निस्तारित करें। जिस दिन पत्रावली प्राप्त होती है, उसी दिन कार्रवाई करेंगे और लंबित पत्रावलियों का निस्तारण अगले 24 घंटे में करेंगे।