JDA की ओर से न्यू सांगानेर रोड पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के दूसरे दिन रजत पथ से पटेल मार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में 130 ज्यादा अवैध निर्माण हटाने का काम जारी है। इसमें 85 दुकानें और 20 मैरिज गार्डन हैं। कोर्ट की तरफ से रोक लगी है लेकिन इसके बाद भी बुलडोजर का एक्शन जारी है।
अपने स्तर पर ही हटाने लगे अवैध निमार्ण
न्यू सांगानेर रोड पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का परिवार अपने स्तर पर ही अवैध निर्माण हटा ने का काम कर रहा है। फार्म हाउस में बने अस्थाई कमरों को हटाया गया है। जेडीएम ने बुधवार को पहले दिन 120 अवैध निर्माण हटाए थे। कार्रवाई को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जयपुर में दो बहनों से छेड़छाड़ करके मोबाइल में दिखाएं गंदे वीडियो, फिर दे डाली धमकी
मनमानी करने के लगे आरोप
स्टे को लेकर कोर्ट ने कहा था-निजी जमीन पर बने निर्माण को नहीं तोड़ा जाए। इसमें याचिकाकर्ताओं का कहना था कि हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में जेडीए मनमानी कर रहा है। कोर्ट ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन जेडीए खातेदारी की जमीन पर भी कार्रवाई कर रहा है। जेडीए का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश हैं कि मास्टर प्लान की पालना होनी चाहिए।
स्टे पर नहीं होगी कार्रवाई
6.5 किमी की सड़क पर 700 अवैध निर्माण थे, जिन्हें हटाने के लिए JDA ने नोटिस दिया था। इसमें से एक दर्जन अतिक्रमियों को कोर्ट ने स्टे दिया है तो वहां किसी प्रकार की तोड़फोड नहीं की जाएगी। लोगों ने अपने स्तर पर ही खुद के अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया है।
200 फीट सड़क
जेडीए अधिकारियों के अनुसार हाउसिंग बोर्ड की बाउंड्री से सड़क को 200 फीट चौड़ी है। लेकिन वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 150 फीट ही है और ऐसे में 40 से 50 फीट तक अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है।
इन 2 मंत्रियों ने बढ़ाई CM भजनलाल की टेंशन, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आपस में भिड़ गए
नोटिस जारी किए गए
जेडीए द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। न्यू सांगानेर रोड पर अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए 5 दिन का समय दिया था। इस अवधि में निर्माण नहीं हटाए तो जेडीए की ओर से यह काम किया जा रहा है।
जनता का सहयोग मिल रहा है और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने खुद के स्तर पर ही अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया है।