CM Bhajan Lal News: सीएम भजनलाल के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के मानसरोवर इलाके में जयपुर विकास प्राधिकरण का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। प्रशासन ने बहुत पहले ही अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को नोटिस दिया था और उसकी समय सीमा खत्म होते ही कार्रवाई शुरू हो गई। इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध किया लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अपना काम पूरा करता रहा। घर नहीं तोड़ने की गुहार करतीं महिलाओं ने जेसीबी को आगे ही नहीं बढ़ने दिया।
न्यू सांगानेर रोड (मानसरोवर) से वंदे भारत रोड तक प्रस्तावित 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने के लिए करीब 2.5 किलोमीटर एरिया से अतिक्रमण को हटाना है। जेडीए ने कोर्ट के आदेश के बाद प्रभावितों को नोटिस जारी करके खुद के स्तर पर 17 जून तक निर्माण हटाने का समय दिया था। लेकिन इसके बाद भी कई लोगों ने ऐसा नहीं किया तो आज प्रशासन ने अपने स्तर पर इसको हटाया। मकान-दुकानों के अलावा दो स्कूलों पर भी एक्शन हुआ।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक स्कूल का बड़ा हिस्सा अवैध है, लेकिन अधिकारियों ने दबाव में उसे नहीं तोड़ा। विरोध को बढ़ता देख स्कूल को नोटिस जारी किया है लेकिन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर एक्शन नहीं होगा तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जेडीऐ के मुख्य नियंत्रक अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 900 मीटर क्षेत्र में 85 से 90 निर्माण को ध्वस्त किया गया है। कल फिर कार्रवाई होगी। सड़क के दोनों और बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा। 24 घंटे में स्कूल संचालक द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया गया तो प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण ध्वस्त करेगी।
ढाई किलोमीटर की इस रोड से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई 4 दिन तक चलेगी। 21 तारीख तक इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दे दिया जाएगा। दो दर्जन ऐसे निर्माण भी है, जहां हाई कोर्ट से स्टे है। ऐसे में फिलहाल इस कार्रवाई में उन पर कोई एक्शन नहीं होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका कोई मुआवजा नहीं मिला है। कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री तक भी गुहार लगाई गई थी और इस पर मुख्यमंत्री ने नियम अनुसार कार्रवाई की बात कही थी।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
Vasundhara Raje on Rajasthan By Election Result 2024: राजस्थान उपचुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत…
Ramgarh by-election result : रामगढ़। राजस्थान उपुचनाव का परिणाम आ चुका है, रामगढ़ से बीजेपी…
Rajkumar Roat News : राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव खत्म हो चुके है।…
Rajendra Gurjar News : देवली-उनियारा। राजस्थान उपचुनाव में सुर्खियों में रही देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी…
Rajasthan Politics : खींवसर। नागौर के खींवसर से बीजेपी के रेवंतराम डांगा की जीत के…
Kirodi Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनावों में दौसा में डीसी बैरवा की जीत के…