जेडीए ने मंगलवार सुबह मुरलीपुरा एरिया में कार्रवाई करते हुए एक 4 मंजिला इमारत को सील किया है। इससे पहले भी इस इमारत पर जेडीए द्वारा सील की कार्रवाई की गई थी, जिसे जेडीए कोर्ट के आदेश के बाद खोल दिया गया था।
जाकरारी के अनुसार जेडीए ने मंगलवार सुबह मुरलीपुरा एरिया में एक इमारत को सील करने की कार्रवाई की। बताया गया है कि इस 4 मंजिला इमारत को पिछले साल सितम्बर में भी सील किया था और जेडीए कोर्ट के आदेश के बाद दिसंबर में इसे वापस खोल दिया था। लेकिन अवैध निर्माण नहीं हटाने जाने पर जेडीए ने पुन: कार्रवाई करते हुए मंगलवार को इसे वापस सील किया है।
जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि मुरलीपुरा थाना रोड पर शंकर नगर कॉलोनी में भूखंड संख्या 7 पर जेडीए की बिना अनुमति के बेसमेंट और 4 मंजिला निर्माण शुरू कर दिया था। चौथी मंजिल की छत डालने पर जब शिकायत मिली तो जून 2022 में निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया। नोटिस देने के बाद भी काम बंद नहीं करने पर जेडीए ने 8 सितम्बर 2022 को बिल्डिंग को सील कर दिया।
वहीं इस मामले को निर्माणकर्ता की ओर से जेडीए ट्रिब्यूनल कोर्ट में चुनौती दी गई। जिस पर कोर्ट ने निर्माणकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए जेडीए को बिल्डिंग की सील खोलने और निर्माणकर्ता को नियमनुसार निर्माण करने और अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिए। कोर्ट के इस आदेश पर 28 दिसंबर को बिल्डिंग की सील खोल दी।
बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण को नहीं हटाया और पुन: इस पर निर्माण करना शुरू कर दिया। इस पर जेडीए ने एक बार फिर कानूनी नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा था, लेकिन निर्माणकर्ता पर इस नोटिस का कोई असर नहीं हुआ, जिस पर मंगलवार को जेडीए ने इमारत को सील करने की कार्रवाई को अंजमा दिया। अवैध निर्माण नहीं हटाने पर आज इसे वापस सील करने की कार्यवाही की गई।
जोन 14 में बन रही अवैध कॉलोनी को किया धवस्त :
वहीं जेडीए की ओर से की गई एक अन्य कार्रवाई में अवैध रुप से बसाई जा रही कॉलोनी को धवस्त किया है। जानकारी के अनुसार जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जोन 14 में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बस रही कॉलोनी को ध्वस्त किया है। बताया जा रहा है कि सांगानेर के भाटेड गांव में तीन बीघा कृषि भूमि पर बिना भू रूपांतरण करवाए अवैध निर्माण कर लिए थे, जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।