Categories: स्थानीय

कोर्ट के आदेश का भी निर्माणकर्ता पर नहीं हुआ असर, जेडीए ने इमारत को किया सील

 जेडीए ने मंगलवार सुबह मुरलीपुरा एरिया में कार्रवाई करते हुए एक 4 मंजिला इमारत को सील किया है। इससे पहले भी इस इमारत पर जेडीए द्वारा सील की कार्रवाई की गई थी, जिसे जेडीए कोर्ट के आदेश के बाद खोल दिया गया था। 

जाकरारी के अनुसार जेडीए ने मंगलवार सुबह मुरलीपुरा एरिया में एक इमारत को सील करने की कार्रवाई की। बताया गया है कि इस 4 मंजिला इमारत को पिछले साल सितम्बर में भी सील किया था और जेडीए कोर्ट के आदेश के बाद दिसंबर में इसे वापस खोल दिया था। लेकिन अवैध निर्माण नहीं हटाने जाने पर जेडीए ने पुन: कार्रवाई करते हुए मंगलवार को इसे वापस सील किया है। 

जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि मुरलीपुरा थाना रोड पर शंकर नगर कॉलोनी में भूखंड संख्या 7 पर जेडीए की बिना अनुमति के बेसमेंट और 4 मंजिला निर्माण शुरू कर दिया था। चौथी मंजिल की छत डालने पर जब शिकायत मिली तो जून 2022 में निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया। नोटिस देने के बाद भी काम बंद नहीं करने पर जेडीए ने 8 सितम्बर 2022 को बिल्डिंग को सील कर दिया।

वहीं इस मामले को निर्माणकर्ता की ओर से जेडीए ट्रिब्यूनल कोर्ट में चुनौती दी गई। जिस पर कोर्ट ने निर्माणकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए जेडीए को बिल्डिंग की सील खोलने और निर्माणकर्ता को नियमनुसार निर्माण करने और अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिए। कोर्ट के इस आदेश पर 28 दिसंबर को बिल्डिंग की सील खोल दी। 

बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण को नहीं हटाया और पुन: इस पर निर्माण करना शुरू कर दिया। इस पर जेडीए ने एक बार फिर कानूनी नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा था, लेकिन निर्माणकर्ता पर इस नोटिस का कोई असर नहीं हुआ, जिस पर मंगलवार को जेडीए ने इमारत को सील करने की कार्रवाई को अंजमा दिया। अवैध निर्माण नहीं हटाने पर आज इसे वापस सील करने की कार्यवाही की गई।

जोन 14 में बन रही अवैध कॉलोनी को किया धवस्त :

वहीं जेडीए की ओर से की गई एक अन्य कार्रवाई में अवैध रुप से बसाई जा रही कॉलोनी को धवस्त किया है। जानकारी के अनुसार जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जोन 14 में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बस रही कॉलोनी को ध्वस्त किया है। बताया जा रहा है कि सांगानेर के भाटेड गांव में तीन बीघा कृषि भूमि पर बिना भू रूपांतरण करवाए अवैध निर्माण कर लिए थे, जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।

Morning News India

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

6 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago