जयपुर- जेडीए ने आज शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान जेडीए ने एक बिल्डिंग में बन 6 फ्लैट को भी सील किया। दरसल जेडीए की बिना अनुमति एवं बिल्डिंग बायलॉज की पालना के बिना तीनों बिल्डिंग आवासीय कॉलोनी में बसे भूखण्डों पर बनाई जा रही थी। जिसके कारण जेडीए ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामले की जानकारी देते हुए जेडीए एनफोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया की कल्याण नगर वीकेआई सीकर रोड पर बन रही अनअप्रूड कॉलोनी स्कीम न. 5 पर कार्रवाई की गई । सैनी ने बताया की यहा पर जेडीए की बिना अनुमति 4 मंजिला अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। इस बिल्डिंग में बेसमेंट भी बनाया गया है। अवैध निर्माण को लेकर पूर्व में 29 अप्रैल को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को सील किया गया है।
सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कार्रवाई करते हुए जेडीएश् की बसाई कॉलोनी शिव एन्लेव में जेडीए की बिना अनुमती बनाई गई तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स को सील किया गया। जेडिए की बिना अनुमति के बेसमेंट के साथ व्यसवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा था। इसको लेकर 8 अप्रैल को नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद निर्माणमर्ता द्वारा जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील की लेकिन यहा फैसला जेडिए के पक्ष में आया जिसके बाद आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
फ्लैट भी किए सील
जेडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए पशुपतिनाथ नगर में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को सील किया। पशुपतिनाथ नगर में जेडीए की बिना अनुमति के 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। जब इस निर्माण कार्य की सूचना मिली तो जेडीए ने 16 अप्रैल को नोटिस जारी कर कार्य रोकने को कहा। लेकिन जेडीए के मना करने के बाद भी निर्माण कार्य लगातार जारी रहा। जेडीए ने आज कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को सील किया।