Jhalawar News : राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) द्वारा आदिवासी समाज (Adivasi Samaj) को लेकर दिए गए बयान से मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके फलस्वरूप शिक्षा मंत्री का लगातार विरोध तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में झालावाड़ जिले के असनावर कस्बे में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आदिवासी समाज के लोगों के साथ पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी कर रैली निकाली। इसके बाद उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा के नाम SDM को ज्ञापन भी सौंपा।
शिक्षा मंत्री के बयान के विरोध स्वरूप मनोहरथाना से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेमीचंद मीणा (Nemichand Meena) कांग्रेस नेताओं और आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हिंदू धर्म (Hindu Religion) नहीं मानने को लेकर बयान दिया था। इसको लेकर उठे विवाद में आदिवासी समाज के डीएनए टेस्ट करवाने की बात कही गई थी। इस नेमीचंद मीणा ने कहा कि इस बयान से समूचे आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
ऐसे में कांग्रेस नेताओं और आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस्तीफे और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। तो वहीं प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने अपना ब्लड निकाल कर उसके सैंपल भी डीएनए टेस्ट (Blood Sample For DNA Test) के लिए असनावर एसडीएम को सौंपे हैं।
संवाददाता — हरिमोहन चोडावत, झालावाड़
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…