Rajendra Gudha News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के बीच चुनाव प्रचार अंतिम पड़ाव है। इसी बीच नेताओं का बयानबाजी भी चुरम पर है। जी हा, आज हम बात करेंगे, दिया कुमार और उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बीच चल रही विवादित बयानबाजी को लेकर। अब राजेंद्र गुढ़ा ने दिया कुमारी को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे प्रदेश की सियासत में बवाल मच गया है, आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
झुंझुनू में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
झुंझुनू में इस बार भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। कांग्रेस और ओला परिवार की गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर इस बार बृजेंद्र ओला की मुश्किल बढ़ी हुई है। क्योंकि राजेंद्र गुढ़ा की सभा में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। गुढ़ा ने भाजपा और कांग्रेस दोनों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। इसी बीच डिप्टी सीएम दिया कुमारी राजेंद्र भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के प्रचार के लिए झुंझुनूं पहुंची थी और वहा पर दिया कुमारी ने समाज से भाजपा को वोट देने की अपील की थी, जिसके बाद राजेंद्र गुढ़ा का का बायन सामने आया है। जिसमें उन्होंने दिया कुमारी के पुराने घाव पर नमक झिड़क दिया है। गुढ़ा का यह सोशल मीडिया पर जबद्स्त वायरल हो रहा है। इस वीडियों में राजेंद्र गुढ़ा दिया कुमारी के लिए बोल रहे है कि दिया कुमारी यहां आकर समाज की ठेकेदारी कर रही है। जबकि उनकी शादी में समाज ही धरने पर बैठा था, इसके साथ ही गुढ़ा ने कहा कि मैं पूछना जाहता हूं, कि दिया कुमारी तेरी शादी कहां हुई है। सिटी पैलेस में तेरी शादी क्यो नहीं हुई, कौनसी जगह मंडप लगा था। झुंझुनूं की आदर समाज की ठेकेदार बनने आ गई है, तेरा समाज तो तेरी शादी के समय धरने पर बैठा था, अब राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान की प्रदेश के सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है और यह वीडियों भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कनिका पर दिया बड़ा बयान
ऐसा नहीं है कि उपचुनाव में राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने ही ऐसा बयान दिया है, बल्कि महिलाओं के प्रति विवादित बयान देने में भाजपा भी पीछे नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल के लिए भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था। मदन राठौड़ ने कहा था कि हनुमान बनीवाल की हार जाए तो उसी में फायदा है। बेनीवाल की पत्नी चुनाव जीत गई तो बच्चें कौन संभालेगा। दूसरी और हनुमान बेनीवाल में बयानबाजी में पीछे नहीं है, बेनीवाल ने भी दिव्या मदेरणा को खूब बयानबाजी की है, उपचुनाव के बीच ऐसी बयानबाजी अब लगाता है सामान्य हो गई है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।