जयपुर। Jhunjhunu By Election : राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं जिनमें सभी सीटों पर जबरदस्त माहौल बना है। इन चुनावों के दौरान बीजेपी, कांग्रेस, आरएपी और बाप समेत सभी पार्टियों ने जबरदस्त तरीके से धुंधाधर प्रचार किया है…वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जबरदस्त तरीके से अपनी ताकत झोंकी। इन्हीं सात सीटों में से एक है झुंझुनूं विधानसभा सीट…जिस पर उपचुनाव को लेकर माहौल जबरदस्त रूप से गर्म है। लेकिन इस बार इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस के लिए नई मुसीबत है। एक तरफ इस चुनाव में कांग्रेस को अपना गढ़ बचाना है तो दूसरी तरफ बीजेपी के लिए चुनौती है कि उन्हें इस सीट पर जीत दर्ज कर कांग्रेस को पटखनी देनी है। इस सीट पर पिछले चार चुनाव से बीजेपी मात खाती आ रही है।
आपको बता दें कि झुंझुनूं उपचुनाव में इस बार निर्दलीय के रूप में राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी मैदान में है। गौरतलब है कि राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हालांकि, वो पिछला चुनाव उदयपुरवाटी से हार गए थे। झुंझुनू के लोगों का कहना है कि इस बार ओला फैमिली के लिए चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि, यहां का एमजे (मुस्लिम और जाट) फैक्टर कमजोर पड़ गया है।
अभी तक मुस्लिम और जाट मिलकर इस सीट पर कांग्रेस को चुनाव जिताते आए हैं। झुंझुनूं नगर परिषद अध्यक्ष का टिकट मुस्लिम कोटे में और झुंझुनूं लोकसभा और विधान सभा जाट कोटे में ओला परिवार को अभी तक मिलती रही है। यह बात यहां पर वर्षों से चली आ रही है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में 1 लाख 52 हजार मुर्दे निकले वोटर! चुनाव आयोग की टीम घर पहुंची तो उड़े होश
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर बीजेपी के लिए मुसीबत इसलिए बन जाती है कि यहां पर पार्टी के बगावती भी खड़े हो जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसी ही शुरुआत हुई थी। मगर, बीजेपी ने इसे संभाल लिया है। बबलू चौधरी और राजेंद्र भाम्भू एक मंच पर एक साथ दिखे। इस बार बीजेपी ने जाट नेताओं को मैदान में उतार दिया। डॉ. सतीश पूनियां के दौरे कराए गए। कैबिनेट मंत्री को अविनाश गहलोत को मोर्चे पर लगाया गया। इसके साथ ही राजपूत वोटर्स को साधने के लिए पूर्व सैनिकों से भी सभाएं कराई गई हैं।
आपको बता दें कि इस बार झुंझुनूं विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से सिर्फ ओला परिवार मैदान में है। अमित ओला सांसद बृजेंद्र सिंह ओला के बेटे हैं। अमित के दादा शीशराम ओला यहां से कई बार सांसद और विधायक रहे हैं। यहां पर ओला परिवार का दबदबा रहा है। मुस्लिम वोटर्स को भी यहां पर पूरी तरह से साधने की तैयारी की गई। हालांकि, पूर्व मंत्री और निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने चुनाव को रोचक बना दिया है। वह इस बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार निर्दलीय उम्मीदवार खेल कर सकते हैं…ऐसी ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया के साथ…
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।