Rising Rajasthan Summit 2024 : जयुपर। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में दुनियाभर के निवेशकों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस कार्यक्रम में सांगानेर के जिनेश कुमार जैन भी शामिल हुए थे, जिन्होंने अपनी ईमादारी का परिचय देते हुए एक लाख और महंगा लैपटॉप लौटा दिया है।
जिनेश कुमार जैन ने बताया कि 9 दिसंबर को मैं राइजिंग राजस्थान समिट में शामिल हुआ था, इस दौरान मुझे एक बैग मिला था, उसमें एक लाख रुपए नकद और एक लेपटॉप मिला था। उस बैग को मैने आज (शुक्रवार) को सांगानेर सदर थाने में पुलिस की मौजूदगी में रियल मालिक नितेश गहलोत को लौट दिया है।
यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री जी से पूछ लेना, मैं यहां किस रूप में आया हूं, किरोड़ी का जवाब सुनकर उड़े होश
उन्होंने कहा, मैं भी राइजिंग राजस्थान समिट में गया था लंच के दौरान मेरा बैग एक्सचेज हो गया था….क्योंकि सभी के बैग पर राइजिंग राजस्थान के किट लगे हुए थे। मेरा बेग उनके पास चला गया था और उनका बैग मेरे पास आ गया था। जब मैं घर पर आकर देगा तो उसमें एक लाख रुपए और लैपटॉप देखकर हैरान रह गया। अगले दिन जाकर मैंने उनको बैग लौटाने की कोशिश की, लेकिन नितेश गहलोत मिल नहीं पाए। फिर मैंने पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। वहां बैग लेने के नितिश गहलौत आए तो मैंने उनका बैग लौटा दिया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।