JLF 2024: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी सरकार की पाकिस्तान से बात करने की हिम्मत नहीं है। (JLF 2024) कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों देशों की नीति किसी को समझ नहीं आ रही है। (JLF Controversy 2024) हमारी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक तो कर सकती हैं, लेकिन टेबल पर बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें: Jaipur Literature Festival Details 2024: जानें-क्या होगा इस JLF में खास
भारत-पाक के रिश्तों पर बोले मणिशंकर
अय्यर ने कहा- कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ से मेरी बात हुई थी और कश्मीर के समाधान को लेकर उनके पास सुझाव थे। (JLF 2024) लेकिन इस मुद्दे पर बैठकर बात नहीं हुई। (JLF Controversy 2024) आज मुझे भारत की पाकिस्तान को लेकर नीति समझ नहीं आ रही है।
अय्यर ने सुनाया पाकिस्तान विजिट का किस्सा
दरबार हॉल के सेशल में अय्यर ने अपनी पाकिस्तान विजिट का किस्सा भी बताया। उन्होंने बताया कि अपना बर्थ सर्टिफिकेट पाकिस्तान कैसे भिजवाया था। (JLF 2024) मैं केंद्रीय मंत्री बनकर लाहौर गया था तो मैंने वहां के अधिकारियों से 1941 के डिजिटल डेटा रिपोर्ट की जानकारी मांगी। उन्होंने मुझसे पूछा आप यह जानकारी क्यों मांग रहे हैं, तो फिर मैंने उनसे कहा साल 1941, 10 अप्रैल की जानकारी आपके रिकॉर्ड में है। (JLF 2024) क्योंकी उस दिन मेरा जन्मदिन है।(JLF Controversy 2024) इसके अगले दिन उन्होंने मुझे मेरा बर्थ सर्टिफिकेट भिजवाया दिया था।
यह भी पढ़ें: Jaipur Literature Festival 2024: फ्री में टिकट पाने के लिए करें एक क्लिक
पहले दिन का कार्यक्रम
फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि रही। (JLF 2024) इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी का मुख्य संबोधन हुआ और द मॉर्निंग म्यूज़िक में पंडित कुमार गंधर्व की 100वीं जयंती मनाते हुए कलापिनी कोमकली की प्रस्तुति दी गई। (JLF Controversy 2024) गुलज़ार, अमीश, रघुराम राजन, अजय जडेजा, चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी, पवन के वर्मा सहित अन्य कुछ प्रमुख वक्ताओं के साथ साहित्यिक वार्ता हुई। पहले दिन कुल 40 सत्र हुए।