JLF 2024: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17वां सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन इस बार जेएलएफ में कोई विवाद नहीं हुआ। पिछले साल जेएलएफ में मुगल टेंट को लेकर बीजेपी ने मुद्दा बनाया था, लेकिन इस बार बीजेपी कुछ नहीं बोली।(JLF 2024) डिप्टी सीएम दीया कुमारी और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खुद जेएलएफ का हिस्सा बनें।
उदयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मुगल टैंट पर सवाल उठाए थे और इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। JLF 2024 जेएलएफ में इस बार नंद घर बनाया गया था जो लोगों को खास तौर पर अट्रैक्ट कर रहा था।
जेएलएफ विवादित टिप्पणियों के लिए काफी चर्चाओं में रहता है। इस बार आयोजकों ने किसी भी विवाद से दूर रहने का फैसला किया और ऐसे किसी भी विषय पर सेशन नहीं रखे गए, जो विवाद का विषय बन सकते हों। (JLF 2024) राम मंदिर को लेकर भी किसी भी प्रकार का कोई सेशन नहीं रखा।
यह भी पढ़ें: JLF Controversy 2024: इंदिरा गांधी के अंधभक्त थे प्रणब मुखर्जी, बेटी ने खोले राज
जेएलएफ के चौथे दिन बारिश का दौर चला। बारिश के कारण लोगों को खड़े होने के लिए भी जगह नहीं मिली और इसके कारण लोगों ने फेस्टिवल से दूरी बनाई।
बॉलीवुड गीतकार गुलजार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा, पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के सत्रों ने खूब चर्चा बटोरी।
गुलजार ने अपनी किताब के वजन पर मजाक करते हुए कहा. मेरी यह बुक पढ़ने के अलावा वर्जिश करने के भी काम आएगी।
अजय जडेजा ने रणजी ट्रॉफी का नाम किस पर रखा गया, उसकी जानकारी दी।
रघुराम राजन ने अपने सत्र में कहा कि हमारे देश में दो भारत हैं। (JLF 2024) इनमें एक ऐसा हैए जो चीन से ज्यादा तेजी से चल रहा है। जबकि दूसरा भारत खाने के पैकेट के लिए तरस रहा है।
दूसरे दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य और मणिशंकर अय्यर के सेशन हुए।
मणिशंकर अय्यर ने कहा. मुझे भारत की पाकिस्तान को लेकर नीति समझ नहीं आ रही है। (JLF 2024) अय्यर ने कहा. हम सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं, लेकिन हम टेबल पर बैठकर बात नहीं कर सकते हैं।
राजनीतिक, रामायण, मोबाइल साइड इफेक्ट और भारतीय न्याय व्यवस्था पर मंथन हुआ। (JLF 2024) सीनियर फिजिशियन और लेखक डॉक्टर परीक्षित सिंह ने मोबाइल से होने वाली बीमारियों को लेकर चिंता जताई।
यह भी पढ़ें JLF Controversy 2024: इंदिरा गांधी के अंधभक्त थे प्रणब मुखर्जी, बेटी ने खोले राज
चौथे दिन दुनियाभर से आए स्पीकर्स ने बेबाक राय रखी। सांसद शशि थरूर और मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने अपनी राय रखी।शशि थरूर ने विपक्षी एकता का हवाला देकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। (JLF 2024) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले. खेलो इंडिया ने हजारों स्पोट्र्स पर्सन की लाइफ को बदला।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और इंदिरा गांधी से जुड़े किस्सों पर खुलकर बात की। (JLF 2024) मनमोहन सिंह ने भारत की इकोनॉमी को बेहतर बनाने में अहम योगदान दिया है तो उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के अंतिम दिन अगले साल की तारीखों की जानकारी दी गई। (JLF 2024) साल 2025 में 30 जनवरी से 3 फरवरी को इसका आयोजन किया जाएगा।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…