JMC Heritage Mayor Munesh Gurjar: अखंड कुमावत नारी युवा शक्ति जयपुर की ओर से बाबुल पैरेडाइज में तीसरे युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन समपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन न्यू सांगानेर रोड बाबुल पैरेडाइज जयपुर में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि JMC Heritage Mayor Munesh Gurjar रही। जिनके साथ अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत ,विमल कुमावत पूर्व उपमहापौर, रामेश्वर बंबोरिया अध्यक्ष सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा मौजूद रहे।
Jaipur Literature Festival 2024: फ्री में टिकट पाने के लिए करें एक क्लिक
अखंड कुमावत नारी युवा शक्ति संस्था की अध्यक्ष संतोष बालोदिया और कार्यक्रम संयोजक आशा कुमावत ने बताया कि विवाह सम्मेलन में 217 युवक युवतियों का पंजियन हुआ। यह संख्या पिछले सम्मेलन से लगभग दोगुनी है। सम्मेलन में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जो जयपुर के साथ उदयपुर, रेवाड़ी, हरियाणा, जालौर, झुंझुनू, अलवर से आए।
Valentine Day Gifts: गुलाब के साथ गिफ्ट करें ये गैजेट, वैलेंटाइन डे पर मौज हो जाएगी
सम्मेलन में मुख्य अतिथि JMC Heritage Mayor Munesh Gurjar ने लोगों को ऐसे सम्मेलनों में शिरकत करने की सलाह दी। यही नहीं उन्होंने शादी में होने वाले अतिरिक्त खर्च को बच्चों की पढ़ाई पर करने की सलाह दी। इस मौके पर अशोक मारवाल, अरुण कुसुम्बीवाल, रूपसिंह कारगवाल, मोहन बालोदिया, चेतन बालोदिया, अमरचन्द मंडावरा, इंद्र कुमार बधानिया, जयसिंह गुढ़ीवाल, अशोक कुमावत और शंकर बालोदिया ने भाग लिया।