Jobs Budget in Rajasthan 2024: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में बहुत सारी घोषणाएं कर दी है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के लिए बजट पेश करते हुए 4 लाख नौकरियों देने का ऐलान किया है उसको लेकर विपक्ष के साथ जनता के मन में कंफ्यूजन हो रहा है। बजट में रोजगार और नौकरी के लिए जो घोषणाएं हुई हैं, उसमे खासकर युवाओं का ध्यान रखा गया है। राजस्थान में रोजगार नहीं होने के कारण युवा लगातार पलायन कर रहे है अैर बीजेपी सरकार से युवाओं को काफी उम्मीदें थी जिसको लेकर यह बड़ा ऐलान किया गया है।
सोशल मीडिया पर 4 लाख नौकरी की बात की जा रही है और ऐसे में खुशी है कि इतनी संख्या में युवाओं को जॉब्स मिलेंगे। इस साल 1 लाख भर्ती किया जाना प्रस्तावित है और 6 महीने का समय बचा है तो यह वादा पूरा कैसे होगा। ऐसे में युवाओं का कंफ्यूजन दूर करना बेहद जरूरी हो गया है।
नौकरी और रोजगार में है। नौकरी को भर्ती बताया गया है और जबकि रोजगार इससे अलग है। सरकारी भर्ती और निजी भर्ती के अलावा Skill Development के जरिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके जरिए रोजगार प्रदेश या उससे बाहर का भी हो सकता है और इसमें स्टार्टअप को भी शामिल किया गया है।
सरकार के बजट में 5 सालों में 4 लाख भर्तियां का दावा किया है। 5 साल के दौरान 4 लाख नौकरियां प्रस्तावित की जानी है और जबकि सरकार ने कहा है कि इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। इसे पूरा करने के लिए समयबद्ध रूप से परीक्षाएं होगी और उसमें किसी प्रकार की रूकावट नहीं आएगी। परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होगा ताकि समय पर लक्ष्य को पूरा किया जा सकें।
सरकारी और निजी क्षेत्रों में SKill Upgradation के साथ रोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे। AI आधारित काउंसलिंग की सुविधा या इंटरर्नशिप प्रोग्राम की शुरूआत होगी। जल्द ही 1.50 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…