Jodhpur News: आज के इस दौर में शादी-विवाह के नाम पर लोग करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं और इसके बाद भी उनके यह रिश्ते ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलते है। लेकिन राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा संस्थान जो विवाह के नाम पर 1 रुपया ही खर्च करता है और इसी वजह से इसकी चर्चा हर जगह होने लगी है। गरीब परिवारों के लोगों का मात्र 1 रुपये में शादी करवाने की जिम्मेादी लेता है और परिवार भी इस शादी से खुश रहता है।
‘मारवाड़ शेख सय्यद मुगल पठान विकास संस्थान’
हर साल 10 से 15 जोड़ों का निकाह कराया जाता है और आगामी 20 अक्तूबर 2024 को संस्थान अपना 10वां सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें 15 से अधिक जोड़ों का निकाह होगा।’मारवाड़ शेख सय्यद मुगल पठान विकास संस्थान’ लगभग 9 वर्षों से शादी करवाने का काम कर रही है। इस शादी का खर्च मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने स्तर पर उठाया जाता है और जरूरतमंद लोग केवल 1 रुपया ही खर्च करते है।
Kirori Lal Meena: मीणा के इस्तीफे से भाजपा को होगा नुकसान, सीएम भजनलाल की बढ़ेगी परेशानी
संस्थान का लक्ष्य
संस्थान का लक्ष्य हे कि जिस प्रकार से शादी के नाम पर कई वैवाहिक आयोजन होते हैं और इसके कारण लाखों का खर्चा होता है। दिखावटी प्रतिस्पर्धा में फिजूल खर्च किये जाते हैं और इससे मध्यम वर्ग परिवारों पर बोझ पड़ता है। ऐसे में 1 रुपये में गरीब और जरूरतमंद की शादी करवाना उनका काम है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे भी उनके इस प्रकार की पहली की सराहना कर चुके है।
150 का निकाह करवाया
2002 में इसकी शुरूआत हुई जो समाज के गरीब जरूरतमंद परिवारों की सहायता करने का काम कर रही है। वह लोग जो आर्थिक रूप से अपने बच्चों की शादी कराने में असमर्थ है तो ऐसे लोगों के लिए मात्र 1 रुपये के नाम मात्र शुल्क में निकाह करवाने का काम किया जा रहा है। अब तक 150 का निकाह करवा जा चुका है और यह काम आगे भी चलता रहेगा।