Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव के चलते धीमी पड़ी सरकारी कार्यों की रफ्तार अब तेज हो चुकी है। भजनलाल सरकार में अब तेजी से कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी महीने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Dr. Kirodilal Meena) के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा की मुश्किलें बढ़ी है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार में कानून मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) की भी नाराजगी की खबरें अब सामने आ रही है।
जयपुर के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जयपुर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान वह अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि, अधिकारी मेरे शांत स्वभाव को मेरी कमजोरी समझने की गलती न करें। इससे पहले भी मंत्री औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारी की खाली कुर्सियां देख नाराज हुए थे। साथ ही कहा था कि, किसी को यदि बाहर भी जाना हो तो कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड पर अंकित करके ही जाएं।
यह भी पढ़े: सरकारी सुविधाओं से वंचित होंगे तीन से ज्यादा बच्चे वाले लोग: मंत्री झाबर सिंह खर्रा
बैठक के बाद जब जोगाराम पटेल बाहर आये तो उन्होंने मीडिया से कहा, निरीक्षण में जो खामियां दिखी उसे लेकर अधिकारीयों को निर्देश जारी किये है। यह बैठक बजट घोषणाओं को लेकर थी। इसके लिए अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में बैठ जनता के काम निश्चित समय में पूरे करें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…