जयपुर ग्रुप मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी का 20 जूून 2023 से चल रहा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आज भवानी निकेतन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर में ड्रिल और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
एन सी सी के पूूर्व चीफ अधिकारी और मीडिया प्रभारी नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में चल रहे शिविर में कैडेट्स को सैनिक वातावरण में रहने और वैसा ही जीवन बिताने के लिए अभ्यस्त किया। कैडेट्स को फुट ड्रिल, गार्ड ऑफ ऑनर, चांदमारी, हथियारों का प्रशिक्षण, सैनिक मानचित्र आदि विषयों का गहन प्रशिक्षण दे अभ्यास करवाया गया ।
शिविर मे कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह और उनके प्रशिक्षण स्टाफ ने कैैङेटस को सेनिटेशन ,कैंप एरिया एवं पर्सनल स्वच्छता, योग मेडिटेशन, ट्रेनिंग डिजास्टर मैनेजमेंट,फायर कैंप ले आउट, लीडरशिप, मोटिवेशन आदि के बारे में जानकारी दी गई। समापन समारोह के अवसर पर कर्नल जितेद्र सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर की सभी गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए कैडेट्स में व्यक्तिगत विकास, नेतृत्व, व्यवहार कुशलता, आत्मविश्वास को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय प्रतिस्पर्धा का युग है।
एनसीसी के जरिये ज्यादा से ज्यादा लड़के ही नहीं लड़कियां भी देश की सेवा के साथ साथ सेना में भर्ती की ओर अग्रसर हो रही है।
कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी इंसान अगर ठान ले तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। सच्ची लगन और दुनिया की परवाह किए बिना निरंतर आगे बढ़ने की चाह से व्यक्ति जीवन के शिखर तक पहुंच सकता है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।
इस शिविर में प्रथम राजस्थान की बटालियन एन सी सी जयपुर के 590 कैडेट्स ने भाग लिया।
कैम्प कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह ने कैडेट्स को बेसिक व एडवांस लीडरशिप, नेशनल इंटीग्रेशन, आरडीसी कैंप के लिए मार्गदर्शन दिया गया। कैंप के दौरान सभी कैडेट्स को पॉइंट .22 राइफल से फायरिंग का जीवंत अभ्यास पुलिस अकादमी रेंज पर दिया गया।
कैंप के अन्त में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेता व अन्य कैडेट्स को कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह ने मेडल देकर पुरस्कृत किया।