- चुनाव के समय राहुल का हिंदू बनना ठीक नहीं
- घमंडियां गठबंधन से जुड़कर करते बयानबाजी
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनितिक दलों के दिग्गज नेता यहां दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राहुल गांधी और यहां की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। मंत्री प्रहलाद जोशी ने हाड़ौती के चारों जिलों के अध्यक्ष और विधायकों के साथ बैठक की और वन टू वन संवाद कर राजस्थान की स्थिति की जानकारी ली।
यह भी पढ़े- अजमेर रोड़ पर भीषण हादसा, ट्रक में आग लगने से जिंदा जला चालक
चुनाव के समय राहुल का हिंदू बनना ठीक नहीं
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राहुल गांधी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा जब सनातन धर्म की बात आती है तो राहुल गांधी पार्ट टाइम हिंदू बन जाते हैं। राहुल अमेरिका में जाकर बोलते हैं, मुस्लिम लीग सेकुलर पार्टी है। जोसी यह कहकर ही नहीं रूके, उन्होनें राहुल गांधी को पार्ट टाइम हिंदू बताया। जोशी ने कहा कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी चुनाव के समय पार्ट टाइम हिंदू बन जाते हैं और मंदिर के दर्शन करने पहुंच जाते हैं। केवल यह कह देने से काम नहीं चलेगा कि हम सर्व धर्म का सम्मान करते हैं। उन्हें इस पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए।"
यह भी पढ़े- भाजपा की संकल्प यात्रा के बीच खरगे की राजस्थान यात्र, क्या है मायने
घमंडियां गठबंधन से जुड़कर करते बयानबाजी
जोशी राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए बोले यहां कावड़ यात्रा को अनुमति नहीं मिलती है, लेकिन पीएफआई की रैली को अनुमति मिली थी। इसके साथ ही जोशी ने उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड का भी जिक्र किया। इस पर जोशी ने कहा हिंदू और हिंदू समाज का अपमान करना, यह घमंडियां गठबंधन का एजेंडा है। घमंडियां गठबंधन से जुड़े विपक्षी दल बयानबाजी करते रहते हैं। राजस्थान में भी तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार चरम पर हैं।