जयपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा ने तैयारियां भी तेज कर दी हैं। राजस्थान विभानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे। जेपी हाल ही कुछ दिनों पहले भी जयपुर आए थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार की। जेपी नड्डा जयपुर पहुंचते ही सबसे पहले मोती डूंगरी मंदिर पहुंचे जहां जेपी नड्डा ने भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर आशिर्वाद प्राप्त किया। उसके बाज जेपी नड्डा भाजपा कार्यलय पहुंचे जहां पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में नड्डा का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। इन दिनों प्रदेश में लाल डायरी का मुद्दा गरमाया हुआ हैं। इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार को घेर रही हैं। कांग्रेस के साथ ही भाजपा में भी लगातार गुटबाजी की खबरें सामने आ रही हैं। अब ऐसे में जेपी नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर गुटबाजी को कम करने के निर्देश देंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर सहित प्रदेश के कई आला नेता मौजूद हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हए मंथन किया जा रहा हैं। इसके साथ ही भाजपा की और से आगामी दिनों में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही भाजपा की और से 9 व 10 जुलाई को सवाई माधोपुर में विजय संकल्प सहित प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर भी बैठक के दौरान चर्चा होगी।