जयपुर। भाजपा की और से परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। परिवर्तन यात्रा के जरिए अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। परिवर्तन यात्रा नागौर पहुंची जहां आमसभा का आयोजन किया गया। इस सभा के दौरान हाल ही में भाजपा में शामिल हुई पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा द्वारा भाषण दिया गया। मिर्धा का भाषण चर्चाओं का विषय बन गया।
यह भी पढ़े: कोटा न्यूज: मंदिर में दीवार पर लिखकर मांगी जाती है मन्नत, पूरी होती है अर्जी
पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने भाजपा परिवार का आभार जताया। इसके बाद मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा। ज्योति मिर्धा ने कहा यहां के सांसद भाजपा में शामिल होने के बाद से ही मुझ पर बयानबाजी कर रहे है। वह बयान देते हुए कहते है बाबा व उनकी पोती दल बदलू है। मिर्धा ने कहा हम दल बदलू है या नहीं मगर सांसद बेनीवाल का पूरा परिवार दल बदलू है।
ज्योति मिर्धा ने कहा सांसद के पिता स्व. रामदेव चौधरी ने 1977 में कांग्रेस से चुनाव जीता उसके बाद लोकदल से चुनाव लड़ा और उसके बाद जनता दल में शामिल हुए और आखिर में भाजपा का हाथ थाम लिया। हर चुनाव अलग-अलग पार्टि से लड़ा। हनुमान बेनीवाल की भी यही स्थिति है।
बेनीवाल ने भी पहला चुनाव इनलोद से लड़ा था उसके बाद भाजपा का हाथ थाम लिया। और फिर निर्दलय लड़े और भाजपा में शामिल हो गए। एक चुनाव में बेनीवाल की जमानत तक जब्त हो गई थी। सबको कहते फिर रहे है मैंने मिर्धा को हराया मुझे भाजपा ने हराया था।
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…
Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है,…
Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं…
जयपुर। Top 10 News : मॉर्निंग न्यूज हाजिर है 1 नवंबर 2024 की टॉप 10…
जयपुर। Diwali Wishes : दिवाली का त्योंहार भारत समेत दुनिया के कई देशों में बड़ी…
जयपुर। Lawrence Bishnoi News : इस समय लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो हर…