जयपुर। चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही राजनीतिक दलों की और रणनीति भी तैयार की जा रही है। वहीं इन दिनों दल बदलने की सियासत भी गरमाई हुई है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का हाथ जोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। इन दिनों सियासत के गलियारों में कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हुई दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा को लेकर खुब चर्चा हुई और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा।
यह भी पढे: Top 10 Morning News India- 29 सितंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
आरएलपी पार्टी को अशोक गहलोत सींच रहे
ज्योती मिर्धा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा आरएलपी पार्टी को अशोक गहलोत सींच रहे हैं। और इतना होने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता तमाशा देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकते है। मिर्धा ने कहा हर बात के लिए गांधी परिवार से शिकायत नहीं की जा सकती है। ज्योति मिर्धा ने कहा कांग्रेस संगठन से मेरा सवाल है साढ़े तीन साल तक नागौर में किसके कहने पर काम हो रहे थे।
कांग्रेस हारी हुई है
ज्योति मिर्धा ने कहा बेनीवाल भले ही कहे उन्हों ने मिर्धा परिवार को कमजोर किया है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात कुछ और ही है। मिर्धा ने कहा सर्वे तो पहले ही हो चुका है और इसमें कांग्रेस हारी हुई है। सीएम ने हाल ही में कहा है भाजपा की सरकार बनने पर योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी इससे साफ होता है गहलोत हार मान चुके है।
यह भी पढे: Today Petrol-Diesel Price Jaipur: आज 29 सितंबर को ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दिखावे की राजनीति
ज्योति मिर्धा न कहा पायलट व गहलोत के बीच अभी शांति काल चल रहा है। राजस्थान में चुनाव आ गए है। ऐसे में नेताओं को दिखावे की राजनीति करनी पड़ रही है। चुनाव के बाद प्रदेश में हाल वहीं होने वाले है। ज्योती मिर्धा ने कहा आचार संहिता के बाद एक बड़ा तबका भाजपा में शामिल होगा।