Categories: स्थानीय

मोदी-मैक्रों के डिनर में शामिल हुई सांगरी की सब्जी, भाव जानकर चक्कर आ जाएंगे

जयपुर। जयपुर में भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आए हुए हैं और वो होटल रामबाग पैलेस में डिनर (Modi Macron Dinner) के दौरान मीटिंग कर रहे हैं। इस डिनर में मोदी-मैक्रों को भोजन में कई तरह के व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इन व्यंजनों में राजस्थान की शान कही जाने वाली केर सांगरी की सब्जी (Kair Sangri ki Sabji) भी है जो पश्चिमी राजस्थान में मिलने वाली आम सब्जी है। लेकिन, आज के समय में केर सांगरी के भाव (Kair Sangri Price) जानेंगे तो पैरों तले जमीन खिसक सकती है। जी हां, केर सांगरी पश्चिमी राजस्थान में मिलने वाली आम सब्जी जरूर है लेकिन, सीजन के बाद जब मार्केट में आती है तो गांव से शहर तक पहुचते हुए Online बिकने में इसके भाव 2500 रूपये किलो तक पहुंच जाते हैं। हालांकि, इतनी महंगी होने के बावजूद भी केर सांगरी की सब्जी हर कोई खाना पसंद करता है क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ ही बेहद पौष्टिक भी होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर केर सांगरी इतनी फेमस क्यों है?

 

पश्चिमी राजस्थान में होती है केर सांगरी की पैदावार

आपको बता दें कि केर सांगरी की पैदावार (Kair Sangri farming) विशेष तौर पर पश्चिमी राजस्थान में गर्मी के मौसम में होती है। यहां पर जब सांगरी कच्ची होती है तो स्थानीय स्तर पर इसकी कीमत 100 से 120 रुपए प्रति किलो तक होती है। वहीं, कैर भी इसी भाव में भी बिकते हैं। कैर सांगरी सूखने पर पैदावार वाले क्षेत्रों में ही इनकी कीमत लगीाग 5 गुणा तक बढ़ जाती है। वहीं, भारत के दूसरे राज्यों में केर सांगरी 1500 से 1800 रुपए प्रति किलो भाव में बिकती है। वहीं, ऑनलाइन वेबसाइट पर कैर-सांगरी की के भाव 2200 से 2500 रुपए प्रति किलो होते हैं।

 

यह भी पढ़ें: जयपुर का पेरिस से है अनोखा रिश्ता, PM मोदी ने मैक्रों को यहीं क्यों बुलाया

 

सूखी सब्जी के रूप में प्रसिद्ध है कैर सांगरी

वैसे तो कैर सांगरी राजस्थान में गर्मी के सीजन में आती है उस समय इसकी सब्जी और अचार (Kair Sangri dry vage) बनाया जाता है। परंतु, कैर-सांगरी जब सूख जाते हैं तो इसकी सब्जी ज्यादा स्वादिष्ट होती है जिस वजह से इसें काफी पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि सूखे कैर-सांगरी की सब्जी कभी भी बनाकर खाई जा सकती है।

 

प्राकृतिक रूप से पैदा होते हैं कैर सांगरी

केर और सांगरी की पैदावार प्राकृतिक (Kair Sangri production) रूप से होती है। कैर सांगरी के लिए किसी तरह की खेती नहीं की जाती है। सांगरी खेजड़ी के पेड़ पर लगती है तो कैर झाड़ पर लगते हैं। इन दोनों ही सब्जियों के लिए पेड़ और झाड़ में किसी तरह की खाद और दवाई का प्रयोग नहीं होता जिस वजह से यह पूरी तरह से शुद्ध होती है।

 

40 डिग्री के ऊपर तापमान में लगती है सागरी

आपको बता दें कि खेजड़ी के पेड़ पर सांगरी तब लगती है जब भयंकर गर्मी पड़ती है। इसी तरह तेज गर्मी में कैर लगता है। ये दोनों ही सब्जियां तब लगती है जब पश्चिमी राजस्थान में तापमान 40-42 डिग्री तक पहुंच जाता है।

 

औषधीय गुणों से भरपूर सब्जी है कैर सांगरी

न्यूट्रेशियशंस के अनुसार कैर सांगरी में विटामिन ए, कैल्शियम, आयरन व कार्बोहाइड्रेट प्रचुम मात्रा में होते हैं। ये दोनों ही एंटी ऑक्सीडेंट भी है। स्वादिष्ट होने के साथ ही ये रोग प्रतिरोधकता को बढ़ते हैं। कैर के डंठल से चूर्ण भी बनाया जाता है जो खांसी और कफ में राहत देता है।

 

यह भी पढ़ें: Modi Macron Dinner भारत के सबसे महंगे होटल में, एक रात का किराया 10 लाख रुपये तक

 

कैर सांगरी के भाव (Kair Sangri Price in Market)

-कच्चे कैर-सांगरी के भाव स्थानीय मार्केट में 150-160 रुपए प्रति किलो तक होते हैं।
-स्थानीय बाजार में सूखे कैर सांगरी के भाव 1000-1200 रुपए प्रति किलो होते हैं।
-राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में कैर सांगरी के भाव 1500-1800 रुपए प्रति किलो तक होते हैं।
-कोलकाता के मार्केट में सूखे कैर सांगरी के भाव 1800-2000 रुपए किलो तक होते हैं।
-कैर सांगरी का ऑनलाइन भाव 2200-2500 रुपए प्रतिकिलो तक है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Naresh Meena की 1 लाख वोटों से जीत तय! रिहाई को लेकर आई बड़ी अपटेड

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…

26 मिन ago

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

20 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

21 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

22 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

22 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

23 घंटे ago