Rajkumar Roat News : रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अस्पताल में गाली गलौज करने वाले डॉक्टर के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने विधानसभा में गालीबाज डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग उठाई है। आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि राजकुमार रोत की पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ सरकारी अस्पताल में बदतमीजी की गई। जिसको लेकर विधायक ने आज विधानसभा में मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, कि मैं 5 दिसंबर को रात करीब 10 बजे सरकारी अस्पताल का जायजा लेने के लिए रतलाम के सरकारी अस्पताल में गया था….. जहां पदस्थ चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुझे अभद्र व्यवहार किया गया।
यह भी पढ़ें :- पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
रतलाम विधायक ने कहा, अस्पताल में मेरे साथ चिल्ला-चिल्ला कर बातचीत की गई और गाली गलौच की गई। जिला अस्पताल में ये चिकित्सा अधिकारी कई सालों से पदस्थ है और अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले मरीजों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते रहते है। जिसकी सूचना पर ही मैं वहां स्थिती की जायजा और अपना इलाज करवाने गया था। वहां मेरा भी इलाज नहीं किया गया और डॉक्टर द्वारा गाली गलौच की गई।
विधायक कमलेश्वर ने मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि गालिबाज डॉक्टर को तत्काल सस्पेंट किया जाये। एंकर द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार एवं भष्ट्राचार की निष्पक्ष जांच पुलिस मुख्यालय भोपाल से SIT के माध्यम से करवाई जाएं और डॉक्टर को सस्पेंड किया जाएं। क्योंकि मेरे साथ हुई घटना सामान्य घटना नहीं है। मेरे साथ जाति अत्याचार हुआ है। जबकि सरकार ने मेरे ही खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज कर मुझे ही जेल में डाल दिया था। इसी लिए स्पष्ट है कि आदिवासियों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है और सदन के अंदर भी न्यायपूर्ण चर्चा नहीं हो पा रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।