लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Kanika Beniwal News : खींवसर में चुनाव खत्म होते ही हनुमान बेनीवाल अपने पुराने रंग में नजर आने लगे है। हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अपने समर्थकों के बीच भजनलाल सरकार की ऐसी तैसी करने की खुली चुनौती दे डाली है। भले ही आरएलपी के सुप्रीमों की पत्नी कैसे पीछे रहती। कनिका बेनीवाल भी विधायक बनने से पहले अपने चिर परिचित अंदाज में देखी और पॉलिंग बूथ से निकलते हुए बोली-‘बीजेपी सरकार ने तुम्हें नौकरी नहीं दी आप अपनी मेहनत से नौकरी लगे निष्पक्ष रहो। आपके पीछे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल खड़े हैं, आइए जानिए क्या है पूरा माजरा?
आरएलपी सुप्रीमो कनिका बेनीवाल (Kanika Beniwal) की पत्नी एक पॉलिंग बूथ पर पहुंची, जहां वोटर्स से कहा कि आपको किसी से धरने-घबराने की जरूरत नहीं आप अपनी मेहनत से नौकरी लगे है। बीजेपी सरकार ने आपको नौकरी नहीं दी, कोई फर्जीवाड़ा नहीं चलेगा। ईमानदारी से वोटिंग करवाओं, आप सबके पीछे आरएलपी सुप्रीमों खड़े हैं। कनिका बेनीवाल ने कहा कि आप सब जो नौकरी लगे हो अपनी मेहनत से लगे किसी सरकार ने तुम्हें नहीं लगाया। ईमानदारी से वोटिंग कराओं दादागिरी मत करों। किसी से डरने की जरूरत नहीं है, आपके पीछे आरएलपी सुप्रीमो साहब खड़े हैं।
यह भी पढ़ें:- Kirodi Lal Meena ही बनेंगे Naresh Meena के सारथी, जेल जाने से पहले बाबा से लगाई गुहार!
पॉलिंग पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी कनिका बेनीवाल (Kanika Beniwal) का रौद्र रूप देखकर कांपने लगे और कनिका का ये रूप देखकर जाहिर हो गया है कि वह हनुमान बेनीवाल की तरह राजस्थान की राजनीति में बड़ा नाम कमाने वाली है। कनिका बेनीवाल ने भजनलाल सरकार के नुमाइदों को दिखा दिया है कि मातृ शक्ति किसी भी मामले में मर्दों से कम नहीं है। कनिका बेनीवाल ने खींवसर में जसनाथपुरा के बूथ पर पहुंचकर कहा कि यहां पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है इसमें पुलिस की भी मिली भगत है। मगर नेताजी पिछले 20 साल में खींवसर में जो आजादी लेकर आए हैं, जो खींवसर की जनता को जो जीना सिखाया है, उनको किसी का गुलाम हम नहीं बनने देंगे।
वैसे चुनावी प्रचार-प्रसार में ही कनिका बेनीवाल (Kanika Beniwal) ने दिखा दिया है कि वह सिर्फ घर में चाकी चुल्हा ही नहीं करना जानती बल्कि अब वह मैदान में उतर गई हैं तो पीछे नहीं हटेंगी, उन्होंने अपने भाषणों में जाहिर कर दिया था कि अब वह किससे से रुकने वाली नहीं है। विधानसभा पहुंचेंगे और मातृ शक्ति की आवाज को बुलंदी से उठाएंगी। खींवसर में डबल इंजन की सरकार बनेगी और ऐसा होने से कोई नहीं रोक सकता। रेवंत राम डांगा तो अपने धोती संभाल ले तो ही बहुत होगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Sanatan Hindu Unity : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 20 नवंबर से ''सनातन…
Kirodi Meena News : देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा…
Naresh Meena News : नरेश मीणा की रिहाई के लिए मीणा समाज और सर्व समाज…
Naresh Meena News : राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं, लेकिन…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की उप चुनाव का रिजल्ट…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने…