Kanoria College: जयपुर में युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। जो यूथ कॉलेज में पढ़ते हैं वे कनोरिया कॉलेज के इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में 12 से 15 फरवरी तक भाग ले सकते हैं। वैलेंटाइन वीक के साथ ही अब कॉलेज के युवाओं में फरवरी में यूथ फेस्टिवल को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दे कि इस Kanoria College यूथ फेस्ट में आप किसी भी कॉलेज की तरफ से विभिन्न शानदार प्रोग्रामों में हिस्सा लेकर अपना हुनर आम जनता तक पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:गीता बजाज बाल मंदिर संस्थान में वार्षिकोत्सव आयोजित, रंगा रंग कार्यक्रम ने मन मोहा
इस बार Kanoria College का इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 12 से 15 फरवरी तक 3 दिन का रखा गया है। इसमें अलग अलग सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किये जाएंगे। 12 फरवरी को 11 बजे से हिंदी तर्क वितर्क प्रतियोगिता रखी गई है। उसके बाद मीडिया हंट प्रोग्राम है। साथ ही साहित्य में रूचि रखने वालों के लिए ओपन माइक प्रोग्राम परवाज़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उभरते हुए कवियों और शायरों को सुनने का मौका मिल सकेगा।
Kanoria College में 13 फरवरी को यूथ फेस्ट में क्विज का आयोजन होगा। इसके साथ ही कोडिंग वार और फंटूश जैसे भी प्रोग्राम होंगे। साथ ही 14 फरवरी को इंग्लिश वाद विवाद प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा डिजाइन मैनिया तथा नुक्कड़ नाटक भी किये जाएंगे। शाम को वैलेंटाइन डे के मौके पर म्यूजिक बैंड्स का बैटल होगा। 15 फरवरी को जस्ट ए मिनट के साथ रसरंग में लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर यूथ फेस्ट में युवाओं की मौज ही मौज होगी। तो देर किस बात की अभी प्रोग्राम की सारी डिटेल्स यहां देखें।
यह भी पढ़ें:रन फोर लीगल एड मैराथन में ऐसे दौड़े राजस्थान के जज, देखते रह गए लोग
कनोरिया कॉलेज (Kanoria College) की स्थापना 1965 में स्वर्गीय भागीरथ कनोरिया द्वारा जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर में की गई थी। कॉलेज राजस्थान सरकार से अनुदान सहायता के माध्यम से महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा का जयपुर का नंबर एक संस्थान है। यह न केवल शहर का बल्कि राजस्थान राज्य का भी एक अग्रणी कॉलेज है जो उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है, साथ ही बालिकाओं को आगे बढ़ने की सोच भी प्रदान करता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…