Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya: कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में 22 अगस्त को प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। Kanoria PG Mahavidyalaya महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को एनईपी 2020 के तहत सर्वांगीण विकास की जानकारी दी। जिसको देखते हुए महाविद्यालय में अनेक नए स्किल एन्हेंशमेंट कोर्सेस शुरू किए गए हैं। छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में संचालित नारिका इनक्यूबेशन सेंटर का उदाहरण भी दिया गया।
कार्यक्रम में शिकायत निवारण, रैगिंग विरोधी और आंतरिक परिवाद प्रकोष्ठ की जानकारी दी गई। सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए महाविद्यालय में संचालित विभिन्न क्लब्स और सेंटर्स के उद्देश्य से छात्राओं को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में नाट्यम क्लब की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महाविद्यालय की आचार संहिता को समझाया। कार्यक्रम के समापन में उप-प्राचार्य डॉ मनीषा माथुर ने उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए छात्राओं का धन्यवाद दिया। आयोजन में लगभग 550 छात्राओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।