Surendra Pal Singh TT Record: राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी 'सुरेंद्र पाल सिंह टीटी' को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा प्रत्याशी और 'भजनलाल सरकार' में राज्यमंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार संभालने वाले टीटी को चुनाव में कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने मात दी है। रुपिंदर ने टीटी को करीब 11 हजार वोटों के अंतर से हराया है। इस हार के बाद टीटी ने भी राज्यमंत्री के पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है।
'सुरेंद्र पाल टीटी' ने रचा कीर्तिमान
भाजपा के सीनियर नेताओं में शामिल 'सुरेंद्र पाल सिंह टीटी' करणपुर चुनाव हारने से पहले तक सिर्फ 10 दिन ही राज्यमंत्री के पद पर रहे। राजस्थान की राजनीति में सबसे कम अवधि के लिए मंत्री रहने का कीर्तिमान Surendra Pal Singh TT के नाम दर्ज हो गया है। भले ही इस बार टीटी को करणपुर से हार मिली है, लेकिन इससे पहले वह 2003 से 2008 तक और फिर 2013 से 2018 तक करणपुर निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे हैं।
यह भी पढ़े: Phalodi Satta Bazar और तीतर सिंह ने बनाया रिकॉर्ड, देखती रह गई BJP Congress
कृषि और पेट्रोलियम मंत्री रह चुके
'सुरेंद्र पाल टीटी' 1994 में कैबिनेट रैंक के साथ राजस्थान वेयरहाउसिंग के अध्यक्ष रहे। इसके बाद 2003 से 2008 तक राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री रहे। 2013 से 2018 के बीच खान और पेट्रोलियम मंत्री के तौर पर काम किया। इसके बाद 2018 और 2023 विधानसभा चुनाव में लगातार हार मिली है।
यह भी पढ़े: 'कुन्नर' के निधन से 'कुन्नर' की जीत तक! जानें कैसा रहा 'करणपुर' का चुनावी सफर
सिर्फ 10 दिन के मंत्री
आपको बता दे, भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 29 दिसंबर 2023 को हुआ था, जिसमें सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को बिना चुनाव जीते ही मंत्री पद देकर भजनलाल सरकार ने सभी को चौंका दिया था। इसी दिन सुरेंद्र पाल ने राज्य मंत्री पद पर पद और गोपनीयता की शपथ भी ली थी।