- 11-11 के बल पर लड़ेगी चुनाव
- 22 अगस्त को जारी हो सकती है पहली लिस्ट
- विधानसभा की तीन कैटेगरी का क्या होगा आधार
राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर केवल बीजेपी-कांग्रेस ही सक्रिय नहीं है बल्कि इस बार अन्य पॉलिटिकल पार्टियां भी जोश के साथ तैयारियों में लगी हुई है। इस बार कांग्रेस-बीजेपी का सीधा मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा। आम आदमी पार्टी राजस्थान की सभी 200 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने हर गांव में अपनी पकड़ बनाने के लिए कमर कस ली है।
यह भी पढ़े – राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे हनुमान बेनीवाल, छात्र संघ चुनाव की मांग को दिया समर्थन
11-11 के बल पर लड़ेगी चुनाव
आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि हमारी स्टेट यूनिट पूरी तरह से राजस्थान में चुनाव के लिए तैयार है। पार्टी हर गांव में 11-11 लोगों की टीम बनाकर चुनाव लड़ेगी। साथ ही विनय मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी स्टेट यूनियन सभी सीटों से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। यह फैसला हाईकमान को करना है कि चुनाव अकेले लड़ना है या गठबंधन के साथ। उन्होनें कहा कि जो भी पार्टी चाहें वो आम आदमी से जुड़ सकती है।
यह भी पढ़े – TOP TEN – 19 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
22 अगस्त को जारी हो सकती है पहली लिस्ट
खबरों के मुताबिक विनय मिश्रा ने बताया कि 22 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष को बुलाया है। पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक के साथ मिलकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार की जाएगी। लिस्ट को फाइनल करके अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद केजरीवाल के हाथ में है कि वो कब इस सूची को घोषित करें। कोशिश की जा रही है कि अगस्त में ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ जाए।
यह भी पढ़ें : सावन के शनिवार को ये उपाय करेंगे मालामाल, शिव ही नहीं शनि भी बरसाएंगे कृपा
विधानसभा की तीन कैटेगरी का क्या होगा आधार
राजस्थान में चुनावों की रणनीति को लेकर आप पार्टी के नेता ने कहा कि पूरे राजस्थान की विधानसभा सीटों को तीन कैटेगरी A, B और C में बांटा है। A कैटेगरी वो जहां पर पार्टी सबसे अधिक मजबूत है। पार्टी की ऐसी 70 सीटें बताई जा रही है। B कैटेगरी वो जहां पर पार्टी की तैयारी तो लेकिन उम्मीदवार को लेकर अभी असमंजस में है। इसके बाद C कैटेगरी वो हैं जहां पर अभी तक कोई उम्मीदवार निकलकर नहीं आया।