राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होती नजर आ रही है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान में अपने कदम जमाना शुरु कर दिया है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रही खींचातानी को देखते हुए आप ने यहां अपनी जड़ें जमाना शुरु कर दी है। आज जयपुर में आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा निकालने वाली है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत प्रदेशभर के आप कार्यकर्ता शामिल होने की खबर सामने आ रही है।
जयपुर में तिरंगा यात्रा सांगानेरी गेट से शुरु होकर बापू बाजार, न्यू गेट होते हुए नेहरू बाजार होकर अजमेरी गेट पहुंचेगी। अजमेरी गेट पर जनसभा का आयोजन भी किया गया है। खबरों के मुताबिक आज जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी अपनी कार्यकारिणी को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है। बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में आप की कार्यकारिणी नहीं है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अरविंद केजरीवाल राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा भी कर सकते है।
यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से आप के कार्यकर्ता जयपुर में पहुंचने वाले है। वहीं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि देश के हर कोने में सकारात्मक राजनीति होनी चाहिए। इसके लिए आप हमेशा से प्रयासरत रही है। साथ ही उन्होनें राजस्थान में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने की बात कहते कहा कि राजस्थान में आप पार्टी इस बार विधानसभा की 200 सीटों पर पुरजोर तरीके से चुनाव लड़ेगी। राजस्थान को नंबर वन पर लाने के लिए यहां अरविंद केजरीवाल की राजनीति शुरु करनी होगी।