जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर दौरे के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। अमित शाह के बयान पर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए हमला बोला हैं। सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कन्हैया लाल के हत्यारे को एनआईए ने पकड़ा था ना की राजस्थान पुलिस ने। गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा राजस्थान सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारे को 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया था।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा हमने कहा था इस तरह की घटना धर्म के नाम पर अंजाम देने वालों को ठोक कर मार देना चाहिए। खाचरियावास ने कहा गृह मंत्री शाह की राजस्थान की जनता और अशोक गहलोत को धमकाने की भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए थे। इस दौरान शाह ने कहा था गहलोत सरकार ने कन्हैया लाल को सुरक्षा नहीं दी। पुलिस बस तमाशबीन बनी रही। गहलोत सरकार इस पर भी राजनीति कर रही हैं।
इस दौरान अमित शाह ने कहा राजस्थान सरकार स्पेशल कोर्ट नहीं बनाती, गहलोत सरकार वोटबैंक की राजनीति करती हैं। पलटवार करते हुए खाचरियावास ने कहा देश को हिंदू मुस्लिम में बांटने वालों को पता होना चाहिए राजस्थान में कानून व्यवस्था भाजपा शासित राज्यों से 100 गुना बेहतर हैं। खाचरियावास ने कहा शाह कहते है हम आ गए, आप कुर्सी खाली करो, शाह राजस्थान की जनता और मुखिया को धमकी देते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा जयपुर में हुए बम बलास्ट के दौरान वसुंधरा सरकार थी। भाजपा सरकार ने पीड़ितों को ना ही अच्छा पैकेज दिया और ना ही मजबूत चार्जशीट बनाई।