- अशोक गहलोत की चोट पर सियासत गरम
- खाचरियावासा का भाजपा नेताओं पर जमकर जुबानी हमला
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर की चोट को लेकर भी सियासत होने लगी है। सीएम की चोट पर भाजपा नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं। वहीं खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने विपक्ष के ऐसे सवाल करने पर पलटवार किया है। उन्होनें कहा कि राजस्थान में भाजपा के नेता इतना नीचे गिर जाएंगे सोचा नहीं था। हाल ही में उदयपुर दौरे पर आए खाचरियावास ने सीएम गहलोत की चोट को लेकर उठ रहे सवालों पर भाजपा पर जमकर हमला बोला।
TOP TEN – 10 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
गहलोत की चोट सही साबित होने पर भाजपा नेता को मांगनी होगी माफी
भाजपा नेताओं की ओर से गहलोत की चोट पर जुबानी जंग चल रही है। खाचरियावास ने भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सांसद, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की चोट पर भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं इन्हें चैलेंज करता हूं कि जिस तरह की ये तीनों नेता बात कर रहे हैं उन्हें बुलाकर दिखाता हूं कि चोट लगी या नहीं। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर की पट्टी डॉक्टर के सामने खोलकर दिखाऊंगा कि पैर में चोट है या नहीं। लेकिन चोट सही निकली तो विपक्ष को जनता के सामने माफी मांगनी होगी। इतना नहीं उन्हें ये भी ऐलान करना होगा कि वो भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
राहुल गांधी के आदिवासी-वनवासी बयान पर शुरू हुई सियासत, अरूण चतुर्वेदी बोले समाज को बांटने का प्रयास
गहलोत की चोट से डरी बीजेपी
बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सांसद, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई नेता कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को चोट नहीं लगी हुई है। उन्होनें जानबूझकर पट्टा बांध रखा है। इस पर सीएम गहलोत ने भी कहा था कि भाजपा वालों को डर लग रहा है कि जिस तरह ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर घूम रही थी, चुनाव जीत गई। इन्हें लगता है कि अशोक गहलोत भी व्हीलचेयर पर घूमकर कहीं चुनाव नहीं जीत जाए। मेरे दोनों पैरों में फ्रैक्चर है। एक पैर में अंगूठे के तीन टुकड़े हो गए और एक में हेयर लाइन फ्रैक्चर है।