जयपुर का पहला हाईटेक टर्मिनल (Khatipura Station Jaipur Start 2024) स्टेशन बनकर तैयार हो गया है और इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जगतपुरा के पास खातीपुरा में टर्मिनल स्टेशन बनाया गया है और इसे हेरिटेज लुक दिया गया है। स्टेशन में एसी वेटिंग रूम, फुटओवर ब्रिज और ऐस्कलेटर की सुविधा होने से यह स्टेशन किसी हेरिटेज होटल से कम नजर नहीं आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों इस स्टेशन का शिलान्यास किया और अब यह आम जनता के लिए खुल गया है। इस स्टेशन से दिल्ली और अजमेर के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़े: आज से खुल गया Khatipura Railway Station, PM Modi ने दी 17 हजार करोड़ की सौगात
खातीपुरा टर्मिनल स्टेशन शुरू होने के बाद जयपुर रेलवे जंक्शन का भार 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। इस टर्मिनल स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म पर 8 ट्रैक बनाए है जो बहुत ही अच्छे है। (Khatipura Station Jaipur Start 2024) ट्रेनों में पानी भरने की भी सुविधा भी दी गई है। इस स्टेशन पर एक ही साइड से एंट्री की जगह रखी गई है। यह जयपुर का पहला टर्मिनल स्टेशन है जहां से डायरेक्ट ट्रेनें बनकर चल सकेंगी।
3 साल में खातीपुरा स्टेशन बनकर तैयार हुआ है। (Khatipura Station Jaipur Start 2024) यात्रियों के लिए इसे पूरी तरह से हेरिटेज लुक दिया गया है ताकि जयपुर की झलक देखने को मिल जाए। स्टेशन की बाहरी दीवार पर हवेलियों की तरह जालियां बनाई गई हैं और सबसे पहले दोनों तरफ गोविंद देवजी और हवामहल की फोटो लगाई गई है। सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं और GRP के साथ RPF पुलिस चौकी भी बनेगी।
खातीपुरा स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां कोच मेंटेनेंस कॉम्प्लेक्स है। जिससे ट्रेन के कोच का मेंटेनेंस जयपुर की जगह खातीपुरा में हो सकेगा। रेलवे की ओर से अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, (Khatipura Station Jaipur Start 2024) सहित विभिन्न शहरों की खत्म होने वाली ट्रेनों को खातीपुरा से चलाया जाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक ट्रिप शेड भी बनाया जा रहा है। जहां वंदे भारत, मेमू जैसी ट्रेनों का रखरखाव होगा।
यह भी पढ़े: Bhajan Lal Sarkar में पान गुटखा बेचने वालों की नहीं चलेगी मनमर्जी, 5 साल की जेल..
खातीपुरा स्टेशन पर दो ही प्लेटफार्म और चार लाइनें थीं। अभी 6 प्लेटफार्म बनकर तैयार है। (Khatipura Station Jaipur Start 2024) प्रधानमंत्री ने स्टेशन शिलान्यास के दौरान दिल्ली और अजमेर की ओर जाने वाली कई नई ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है।
रेलवे जल्द ही दिल्ली और अजमेर के लिए ट्रेनें शुरू करेगा। (Khatipura Station Jaipur Start 2024) जयपुर-जोधपुर हाईकोर्ट डेली, हैदराबाद-जयपुर वीकली, नागपुर-जयपुर वीकली ट्रेन चलेंगी।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…