Khatu Shyam Bhajan Video: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र है। खाटू वाले बाबा की कथा महाभारत काल से जुड़ी हुई हैं। कलयुग में बाबा श्याम की महिमा के न सिर्फ राजस्थान और भारत में बल्कि विदेशों तक भी चर्चाएं हैं। कहते हैं खाटू श्याम बाबा के दर पर जो आता हैं, वह खाली हाथ नहीं जाता। यही वजह है कि दुनियाभर में सिर्फ एक ही जिसके लिए कहा जाता है ‘हारे का सहारा .. बाबा श्याम हमारा।’
खाटू श्याम जी की महिमा का गुणगान शब्दों में क्या करें। उनकी शक्तियों और आस्था की कहानी तो YouTube पर मौजूद कई भजन गायक अपने मधुर अंदाज में करते रहते हैं। यही वजह है कि YouTube पर खाटू वाले को करोड़ों बार सर्च किया जाता है। चलिए देखते है खाटू श्याम जी भजन वीडियो –