Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर राज्य के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन करने पहुंचते है। पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र राजस्थान का महत्वपूर्ण राज्य है। जिले में स्थित किले, मंदिर और कई तरह की ऐतिहासिक चीजें सीकर को बेहद खास बनाती है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए राज्य की भजनलाल सरकार ने अपने पूर्ण बजट में खाटू मंदिर के लिए कई बड़े एलान किये थे।
भजनलाल सरकार ने खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास कॉरिडोर बनाने के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए देने का एलान किया था। इसी विषय को लेकर अब उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में अहम समीक्षा बैठक ली है। बैठक में ACS वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव PWD प्रवीण गुप्ता, प्रमुख सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ की मौजूदगी रही। इस दौरान खाटू श्याम जी कॉरिडोर निर्माण को कब और किस तरह शुरु किया जाए, इस विषय पर चर्चा की गई।
खाटू मंदिर के लिए सरकार का मास्टर प्लान
खाटू श्याम कॉरिडोर को लेकर कुछ समय पहले भजनलाल सरकार ने एक मास्टर प्लान भी तैयार किया था। इसमें रोड की चौड़ाई, चौराहे, पार्क समेत शहर के सौंदर्यकरण समेत कई कार्यों को मूर्त रूप देने की योजना तय हुई थी। लोगों की तरफ से सरकार के इस मास्टर प्लान का विरोध किया गया था।
स्थानीय लोगों का कहना था कि, राज्य सरकार ने मास्टर प्लान बनाने से पहले उनकी राय नहीं ली थी। लोगों के मुताबिक, यदि सरकार का मास्टर प्लान लागू किया गया तो खाटू श्याम कस्बा पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। दरअसल, सरकार के मास्टर प्लान में लोगों की पूरी की पूरी जमीन आ रही थी।
Khatu Mandir: बाबा श्याम के दरबार में भिखारियों का तांडव, जमकर चले लाठी-डंडे