Khatu Shyam Mela Rules 2024: 11 मार्च से खाटू श्याम बाबा का वार्षिक लख्खी मेला शुरू हो गया है और धीरे-धीरे भक्तों का जोश परवान पर चढ़ने लगा है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु का आना लगा हुआ है और हाथों में निशान लिए श्रद्धालु नाचते गाते बाबा के दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है और 3 दिन में 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु खाटू श्याम पहुंच चुके हैं।
कई अहम बदलाव हुए
खाटू मेले में भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने कई अहम बदलाव किए हैं। मेले में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं जिससे कि श्रद्धालुओं को पूरी जानकारी मिल सके। (Khatu Shyam Mela Rules 2024)
इस बार पूरे मेला क्षेत्र को आठ भागों में बांटा गया है।
रींगस से खाटू मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
इस मेले में प्राइवेट पार्किंग को पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है।
कांच की सीसी और गुलाब भी मंदिर में नहीं चढ़ा सकेंगे।
मेले में भंडारे के लिए अनुमति मेला मजिस्ट्रेट से लेनी होगी
अवैध भंडारों और अतिक्रमण पर नजर रखी जा रही है।
मेले में डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आठ फीट से ज्यादा निशान बेचने पर पाबंदी लगाई है।
यह भी पढ़े: Khatu Shyam Ji Lakhi Mela 2024: दिल्ली के फूलों से सजा बाबा श्याम का दरबार, श्रद्धालुओं को मिलेगी मेले की पूरी जानकारी
रींग्स से लेकर खाटू तक जगह-जगह अस्थायी शौचालय बनाए गए है।
जगह-जगह माइक सिस्टम लगाया गया है। (Khatu Shyam Mela Rules 2024)
संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों की सूचना पुलिस-प्रशासन को दें।
5 हजार पुलिसकर्मी 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं।
मेला एरिया को 350 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है।
16 ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है।
मोबाइल नेटवर्क के लिए दो अस्थायी टावर लगाए गए हैं।
मंदिर तक पहुंचने के लिए रींगस से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।