Khatushyamji Bhog: खाटू श्यामी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है जहां पूरे देशभर से भक्तजन पहुंचते हैं। भक्तजन बाबा खाटू श्यामजी भक्ति करते हुए उन्हें प्रसाद चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से बाबा खाटू श्यामजी की भक्ति करता है उसके कष्ट समाप्त हो जाते हैं और मनोकामना पूरी होती है। लेकिन आपको बता दें कि बाबा खाटूश्याम को कई तरह का भोग लगता है जो बहुत ही खास होता है। यह भोग लगाने से बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं खाटू श्यामजी लगने वाले 3 ऐसे भोग के बारे में जो उन्हें बहुत ज्यादा प्रिय हैं। खाटू श्यामजी के इन भोग को आप घर पर भी बना सकते हैं। तो आइए जाते हैं—
खाटू श्यामजी का सबसे प्रिय भोग कच्चे दूध का भोग (Khatushyamji Bhog Cow Milk)
खाटू श्यामजी का सबसे प्रिय भोग गाय का कच्चा दूध है। कहा जाता है कि बाबा श्याम ने खाटू नगरी में सबसे पहले गाय माता का कच्चा दूध भोग के रूप में स्वीकार किया था। बाबा श्यामजी का शीश श्याम कुंड से प्रकट हुआ था। यहां पर शीश मिलने से पहले एक गाय रोज इस जगह पर आती थी जिसके थनों से स्वयं ही दूध बहने लगता था। इसके बाद इस जगह पर खुदाई की गई तो जहां बाबा खाटू श्यामजी का शीश मिला। इसी वजह से गाय का कच्चा दूध बाबा का सबसे पसंदीदा भोग है। गाय का कच्चा दूध कहीं पर भी आसानी से मिल जाता है।
यह भी पढ़ें : Khatu Shyamji के सलामत रहते युद्ध नहीं जीत सकते थे पांडव, जानिए क्यों काटकर दान किया अपना शीश
खाटू श्यामजी को बहुत पसंद है खीर चूरमा का भोग (Khatushyamji Bhog Kheer Churma)
खाटू श्यामजी को खीर चूरमा का भोग भी बहुत ही प्रिय है। द्वादशी के मौके पर बाबा की ज्योत जलाई जाती है और उसके बाद हर घर और मंदिर में खीर चूरमे का भोग लगाया जाता है। खीर चूरमा बाबा का दूसरा सबसे प्रिय भोग है। खीर चूरमा का भोग घर पर बनाना बहुत ही आसान है।
यह भी पढ़ें : Khatu Shyam Ji के दर्शन करने का यह हैं उत्तम दिन, जल्दी से पूरी करेंगे बाबा मुराद
खाटू श्यामजी का बहुत प्रिय है पंचमेवा का भोग (Khatushyamji Bhog Panchmewa)
खाटू श्यामजी को पंचमेवा का भोग भी अतिप्रिय है। पंचमेवा के भोग को बादाम, काजू, छुआरा, मिश्री और किशमिश डालकर बनाया जाता है। पंचमेवा बाबा श्याम का तीसरी सबसे पसंदीदा भोग है। पंचमेवा का भोग भी आप घर पर ही आसानी तैयार कर सकते हैं।