Khetri Local News: इस साल गर्मी ने राजस्थान में कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस भीषण गर्मी से ना केवल आम इंसान परेशान है बल्कि जीव जंतू भी बेहाल हो गए हैं। ऐसा ही मंजर नीमकाथाना के खेतड़ी में स्थित बांशियाल रिजर्व कंजर्वेशन में देखने को मिला। इस कंजर्वेशन में वन्य जीवों के लिए बनाए गए पीने के पानी के स्त्रोत लगभग सूख चुके हैं। और वन्य जीव परेशान हो रहे हैं।
वन विभाग टैंकरों से डलवा रहा पानी
अभ्यारण में पानी, सहायक वन संरक्षक ने भामाशाहों से मदद की की अपील
तपती गर्मी हीट वेव्स आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं पेयजल का संकट भी हर जगह दिखाई दे रहा है ऐसे वन्य जीवों के लिए भी पेयजल की बड़ी समस्या सामने आ रही है। इसके लिए सहायक वन संरक्षक विजय कुमार फगेड़िया ने पहल करते हुए वन्य जीवों के लिए टैंकरों से पानी पहुंचाने का जिम्मा लिया है और सभी वन कर्मी इसमें अपना योगदान देते नजर आ रहे हैं।
देश दुनिया से जुड़ी खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
सूखे वाटर पॉइंट और नाडी में डलवाया पानी
विजय कुमार ने बताया कि बांशियाल खेतड़ी रिजर्व कंजर्वेशन 7 हजार 18 हेक्टेयर में फैला हुआ है अभ्यारण में दो दर्जन से अधिक पैंथर 7 हजार से भी अधिक वन्य जीव है तथा दो दर्जन से अधिक वाटर पॉइंट व नाडी बनाए गए हैं। लेकिन उन में वर्षा का जल ही एकमात्र स्रोत है लेकिन तापमान अधिक होने के कारण सभी वाटर पॉइंट सूख गए हैं, ऐसे में वन्यजीवों की पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकरों से पानी पहुंचा कर व्यवस्था की जा रही है।
विजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक टैंकर वाटर पॉइंट में डलवाए जा रहे हैं तथा पक्षियों के लिए अभ्यारण में परिंडे लगाए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने भामाशाहों से भी वन्य जीव की पेयजल व्यवस्था करने के लिए अपील की है इस अनोखी मुहिम में रेंजर रतन सिंह खांडा, वनपाल शाहरुख खान, सत्यवान पूनिया, महिपाल सिंह रिणवा सहित वन विभाग की पूरी टीम लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: वन्य जीवों की गणना करेगी वन विभाग की 23 टीमें,पैंथरों के कुनबे में 20 फ़ीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।