स्थानीय

Khinvsar by-election : हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, रातोंरात बदले समीकरण

Khinvsar by-election : खींवसर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खींवसर क्षेत्र में जनता के बीच बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस ने मेरी पीठ में छुर्रा घोंपा है और अब फिर से आपके पास आएंगे, तो तेजाजी महाराज की जमीन से हो तो पलटना मत। मैं दुख तकलीफ में रहा हूं। लेकिन फिर भी आपके साथ खड़ा हूं। हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को खींवसर क्षेत्र के असावरी गांव में कालका माता मंदिर के मेला महोत्सव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा है। वो हमेशा संघर्ष करते आए हैं और इसी संघर्ष के दम पर आगे बढ़े हैं। उन्होंने 2003 की एक घटना का जिक्र किया, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से समझौता करके वे पांच बार मंत्री बन सकते थे। लेकिन उन्होंने यह रास्ता नहीं चुना क्योंकि उनके पास साधन और संसाधन नहीं थे, फिर भी उन्होंने हमेशा संघर्ष का रास्ता चुना।

कांग्रेस ने हमारी पीठ में छुर्रा घोंपा है : हनुमान बेनीवाल

बेनीवाल ने 2018 में हुए चुनावों का भी जिक्र किया, जब उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ने 3 सीटें जीती थीं। हालांकि, 2023 तक आते-आते ये संख्या घटकर 1 सीट रह गई। लेकिन उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी का संघर्ष जारी है और 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन हुआ तो कांग्रेस पार्टी ने पीठ में छुर्रा घोंपा है। वो बाड़मेर में मेरे उम्मीदवार को लेकर भाग गई थी। लेकिन फिर भी समझौता हुआ और इसके बाद भी हमने नागौर में जीत हासिल की।

यहां भी पढ़ें:- राजस्थान में नए जिलों पर केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, इन जिलों पर गिर सकती है गाज!

बेनीवाल ने बोला कांग्रेस पर हमला

हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा कहती है कि उनकी आंधी चल रही है और तूफान आ रहा है। लेकिन हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा का उदाहरण देकर ये कहा कि कांग्रेस की ये आंधी सिर्फ बातों तक सीमित है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनके कार्यकर्ता धैर्य और संयम रखेंगे, तो भविष्य में दिल्ली की सत्ता पर कब्जा हमारा ही होगा। बेनीवाल ने अपने संबोंधन में कहा कि अब खींवसर सीट पर उपचुनाव होने हैं और अब आपके बीच कई नेता आएंगे और बड़े-बड़े सपने दिखाएंगे। लेकिन आपको किसी के चंगुल में फंसने की जरूरत नहीं है, मैं ही आपका एक ऐसा नेता हूं, जिसने अपना सबकुछ खो दिया पर तुमकों कभी ये ने कहा कि मैं दुख तकलीफ हूं। लेकिन आपको कभी भी कोई दुख तकलीफ हुई तो मैं हमेशा आपके आगे खड़ा रहा हूं। मैंने अपने क्षेत्र की जनता को हमेशा मबजूत किया। दुख सुख में साथ दिया है। लेकिन लगता जनता ज्यादा मजबूत हो गई तभी तो हनुमान बेनीवाल से दूर भाग रही है। आप वीर तेजाजी महाराज की धरती के लोग हो आप याद रखों मैं हमेशा आपके साथ रहा हूं और रहूंगा। बेनीवाल के इस बयान ने उपचुनाव से पहले खींवसर सीट के चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।

जनता के हर काम को प्राथमिकता से करेंगे : हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने जनता को भरोसा दिलाया कि वे उनके हर काम को प्राथमिकता से करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष सिर्फ व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा और उनके हक की लड़ाई के लिए है। उन्होंने 2024 के चुनावों में अपनी पार्टी की मजबूत वापसी की उम्मीद जताई और कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भी खुलकर बात की।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

 

Mukesh Kumar

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

1 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

2 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

5 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

5 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago